मुंबई। Emergency VS Azaad Box Office Day 3: जैसा कि सिंसियर्ली सिनेमा ने अपनी पिछली रिपोर्ट में प्रेडिक्ट किया था, अगर कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को वर्ल्ड ऑफ माउथ का साथ मिला तो वीकेंड में रफ्तार पकड़ेगी, वैसा ही हुआ भी। शुक्रवार को धीमी शुरुआत के बाद कंगना की फिल्म ने वीकेंड के बाकी दोनों दिनों में उल्लेखनीय उछाल लिया है।
वहीं, अजय देवगन की फिल्म आजाद ओपनिंग वीकेंड में ही धराशायी हो गई है। फिल्म वीकेंड के तीनों दिन कोई बड़ा कलेक्शन नहीं कर सकी, जिससे इसका भविष्य अंधेरे में लगता है।
कितना रहा इमरजेंसी का ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन?
इमरजेंसी ने शुक्रवार को करीब 2.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म को मिले पॉजिटिव रिव्यूज और सोशल मीडिया में फिल्म को लेकर लोगों की तारीफ ने इसको लेकर लोगों में दिलचस्पी पैदा की, जिसका असर शनिवार के कलेक्शंस में नजर आया।
रिलीज के दूसरे दिन फिल्म ने 3.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया, जो ओपनिंग डे के मुकाबले 44 फीसदी अधिक है। यह बढ़त रविवार को भी जारी रही और खबर लिखे जाने तक आईं रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना की फिल्म ने 4.12 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया। यह फिलहाल पूरे दिन के कलेक्शंस का अनुमान है। सही आंकड़ा सोमवार को सामने आएगा।
यह भी पढ़ें: Emergency VS Azaad Box Office Day 1: ठंडा रहा जनवरी का तीसरा शुक्रवार, बॉक्स ऑफिस पर छाई शीत लहर
जाहिर है कि ओपनिंग वीकेंड में कंगना की फिल्म 10 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर जाएगी। इमरजेंसी का निर्देशन कंगना ने खुद किया है और इंदिरा गांधी की भूमिका भी निभाई है। फिल्म की वो सह-निर्माता भी हैं। यह फिल्म पिछले साल सितम्बर में रिलीज होने वाली थी, मगर फिल्म को लेकर कुछ समुदायों और सेंसर बोर्ड की आपत्ति के चलते रिलीज नहीं हो सकी थी।
कैसा रहा आजाद का ओपनिंग वीकेंड?
अभिषेक कपूर निर्देशित आजाद अजय देवगन ने अपने भांजे अमन देवगन को लॉन्च करने के लिए बनाई है। उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने भी डेब्यू कर लिया। फिल्म के लीड एक्टर अमन देवगन पर्दे पर वो करिश्मा पैदा नहीं कर सके, जिसकी हिंदी फिल्म के हीरो से उम्मीद की जाती है।
घोड़े और इंसान के बीच दोस्ती की इस कहानी का वजन बढ़ाने अजय भी फिल्म में रहे, मगर जब कहानी के नायक में ही वजन ना हो तो अजय भी क्या करेंगे। बहरहाल, जैसी कि उम्मीद थी, आजाद उसी रास्ते पर लुढ़कती हुई दिखाई दे रही है।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना
फिल्म ने 1.50 करोड़ की ओपनिंग ली। खराब रिव्यूज और सोशल मीडिया में कोई बज ना होने के कारण फिल्म शनिवार को भी उसी रेंज में रही और 1.30 करोड़ की जुटा सकी। हालांकि, रविवार को कलेक्शंस में कुछ इजाफा हुआ और खबर लिखे जाने तक आई रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने 1.55 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।
आजाद ने ओपनिंग वीकेंड (Emergency VS Azaad Box Office Day 3) में 4.35 करोड़ बटोरे हैं। यह अनुमानित आंकड़े हैं। अंतिम आंकड़े सोमवार को पता चलेंगे।