मुंबई। Emergency VS Azaad Box Office Day 1: सर्द मौसम की मानिंद बॉक्स ऑफिस का मिजाज भी कूल-कूल हो चला है। यह कूल डूड वाला कूल नहीं है, बल्कि चिंता की रेखाएं खींचने वाला कूल है। जनवरी के तीसरे शुक्रवार को रिलीज हुई दोनों फिल्मों की ओपनिंग पारे से ज्यादा ठंडी रही है। कहां तो उम्मीद थी कि आग बरसेगी, मगर बॉक्स ऑफिस पर शीत लहर छाई हुई है।
पहले बात कंगना रनौत की इमरजेंसी की करते हैं। कई महीनों की टालमटोल के बाद रिलीज हुई कंगना की फिल्म सिनेमाघरों में पहुंची तो इसे ज्यादातर अच्छी प्रतिक्रियाएं मिलीं। कम से कम तीन स्टार तो गिये ही गये। सोशल मीडिया में भी फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े गये, मगर सोशल मीडिया की तारीफ सिक्कों की खनक में नहीं बदलती।
कंगना को मिली 2.35 करोड़ की ओपनिंग
सैकनिल्क वेबसाइट के अनुमान के मुताबिक, कंगना की फिल्म 2.35 करोड़ की ओपनिंग लेने में सफल रही है। यहां साफ कर दें कि यह सिर्फ पहले दिन का अनुमान है। अंतिम आंकड़े तो कंगना ही बताएंगी, जो इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर हैं।
यह भी पढ़ें: Cinema Lovers Day: छूट के अलाव से दूर होगी बॉक्स ऑफिस की ठिठुरन? दर्शकों को लुभाने लौटा ‘सिनेमा लवर्स डे’
फिल्म के बारे में तो ज्यादातर जनता जानती ही है कि यह इंदिरा गांधी के जीवन की कुछ घटनाओं को दिखाती है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा आपातकाल की रही। इसके अलावा उनके प्रधानमंत्री काल के कुछ और फैसलों पर भी कंगना की फिल्म कैमरा घुमाती है।
वैसे, इमरजेंसी की यह ओपनिंग बहुत खराब नहीं है। अगर वर्ल्ड ऑफ माउथ फिल्म के फेवर में गया तो फिर शनिवार से फिल्म रफ्तार पकड़ लेगी। ओपनिंग वीकेंड में फिल्म नहीं चली तो समझिए कंगना आपात स्थिति में पहुंच गई हैं।
आजाद ने पहले दिन बटोरे 1.50 करोड़
अब बात, इस शुक्रवार रिलीज हुई दूसरी फिल्म आजाद की। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने लगभग 1.50 करोड़ की ओपनिंग ली है। फिर दोहरा दें, यह आंकड़े अंतिम नहीं हैं। असली आंकड़े शनिवार को अजय देवगन बताएंगे (अगर बताना चाहें), जो फिल्म के निर्माता और सहयोगी कलाकार भी हैं।
अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म अजय देवगन ने अपने भांजे अमन देवगन को लॉन्च करने के लिए बनाई। लगे हाथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी लॉन्च हो गईं। मगर, जैसा कि फिल्म के ट्रेलर से ही समझ में आ गया था कि यह फिल्म सिनेमा पर अहसमान कम मामा का प्यार ज्यादा है।
यह भी पढ़ें: Game Changer Box Office Day 3: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला राम चरन का गेम, ओपनिंग वीकेंड में देवरा से भी कम कमाई
फिल्म को ज्यादातर खराब रिव्यूज मिले हैं। घोड़े और इंसान के बीच मोहब्बत की इस कहानी की धुरी अजय देवगन हैं। बहरहाल, आजाद से बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है। फिल्म ओपनिंग वीकेंड में सरवाइव कर ले तो भी इसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी।
खास बात यह है कि कलेक्शंस (Emergency VS Azaad Box Office Day 1) का यह हाल तब है, जबकि मल्टीप्लेक्सेज में सिनेमा लवर्स डे मनाया गया है और टिकटों की कीमत 99 रुपये रखी गई है। मतलब, दर्शक 99 के फेर में पड़ने को तैयार नहीं हैं।