Cinema Lovers Day: लौट आया सिनेमा लवर्स डे, PVR में सिर्फ 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म

Cinema Lover Day back in cinemas. Photo- X
Inside This Story 

* कब मनाया जाएगा सिनेमा लवर्स डे?
* कौन-सी फिल्में ऑफर में होंगी शामिल?
* क्या है इस दिन की खास बातें?

मुंबई। Cinema Lovers Day: बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के शौकीन हैं और अगर पिछले कुछ हफ्तों में रिलीज हुई फिल्में सिनेमाघरों में नहीं देख सके हैं तो अब बेहतरीन मौका है। अपनी पसंदीदा फिल्में घटी हुई दरों पर देख सकते हैं। पीवीआर आइनॉक्स ने सिनेमा लवर्स डे की घोषणा की है।

कब होगा Cinema Lovers Day?

सिनेमा लवर्स डे 29 नवम्बर को देशभर में मनाया जा रहा है। इसके तहत पीवीआर आइनॉक्स सिनेमाघरों में घटी दरों पर फिल्मों के टिकट खरीदे जा सकते हैं। दर्शक कोई भी फिल्म महज 99 रुपये में देख सकेंगे। यह टिकट का बेस प्राइस है। टैक्स जोड़कर रकम कुछ अधिक बनेगी।

पीवीआर आइनॉक्स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि देशभर में मल्टीप्लेक्स चेन की 1744 स्क्रींस पर टिकटों के दाम घटाये गये हैं। दिल्ली एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, पुणे, अहमदाबाद, लखनऊ और इंदौर में सिनेमा लवर्स डे मनाया जाएगा।

यह भी पढ़ें: What’s On OTT This Week: रोमांस, रोमांच और एक्शन से भरपूर नवम्बर का आखिरी हफ्ता

सिनेमा लवर्स डे में शामिल होंगी ये फिल्में

  • मोआना 2
  • बापू नी मांदा मेरा
  • मियां बीवी राजी की करेंगे पाजी
  • मिस यू
  • बीवी नम्बर वन
  • कल हो ना हो
  • भूल भुलैया 3
  • द साबरमती रिपोर्ट
  • सिंघम अगेन
  • ग्लैडिएटर 2
  • वेनम- द लास्ट डांस

इस ऑफर (Cinema Lovers Day) की अधिक जानकारी के लिए पीवीआर आइनॉक्स की वेबसाइट पर जाना होगा। सिनेमा लवर्स डे मनाने की शुरुआत कोरोना वायरस महामारी के बाद हुई थी, जब सिनेमाघरों से दूर हुए दर्शकों को बुलाने के लिए यह आयोजन शुरू किया गया था।

इस दौरान बड़ी तादाद में दर्शक सिनेमाघरों में पहुंचे और घटी कीमतों पर फिल्मों का लुत्फ उठाया।