Chhaava Box Office Day 9: शनिवार को छावा का तूफान! रविवार को पार होगा 300 करोड़ का पड़ाव

Chhaava box office collection Day 9. Photo- Instagram

मुंबई। Chhaava Box Office Day 9: विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनकर दौड़ रही है। दूसरे वीकेंड के खत्म होते-होते फिल्म 300 करोड़ के आंकड़े को आसानी से पार कर लेगी और इस क्लब में दाखिल होने वाली सबसे तेज फिल्मों में से एक बन जाएगी।

ओपनिंग वीक में 225.28 करोड़ का शानदार कलेक्शन करने के बाद लक्ष्मण उटेकर निर्देशित छावा ने 21 फरवरी को 24.03 करोड़ के साथ दूसरे हफ्ते में एंट्री ली। दूसरे शुक्रवार की कमाई के बाद फिल्म का आठ दिनों का नेट कलेक्शन 249.31 करोड़ हो गया।

अब शनिवार को छावा एक बार फिर गदर काट रही है। फिल्म की गति बता रही है कि रिलीज के दूसरे शनिवार को विक्की कौशल की फिल्म 40-45 करोड़ का कलेक्शन करेगी।

जाहिर है कि शनिवार की कमाई के बाद छावा 290 करोड़ के पार पहुंच जाएगी और रविवार को रिलीज के दसवें दिन फिल्म आसानी से 300 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी।

यह भी पढ़ें: PM Modi Praises Chhaava: ‘इन दिनों छावा की धूम मची हुई है’, फिल्म की तारीफ में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

पहले हफ्ते में छावा का सफर

14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई छावा का पहले हफ्ते में सफर कुछ इस प्रकार रहा-

शुक्रवार- 33.10 करोड़

शनिवार- 39.30 करोड़

रविवार- 49.03 करोड़

सोमवार- 24.10 करोड़

मंगलवार- 25.75 करोड़

बुधवार- 32.40 करोड़

गुरुवार- 21.60 करोड़

गौरतलब है कि छावा ना तो छुट्टी और ना ही किसी त्योहार के मौके पर रिलीज हुई है, जिससे साफ जाहिर है कि फिल्म दर्शकों के दिलों में उतर रही है, जिसके चलते वीक डेज में भी इसके कलेक्शंस 20 करोड़ से ऊपर रहे।

उरी को आठवें दिन पीछे छोड़ा

छावा, विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी सफलता के तौर पर दर्ज होने जा रही है। इससे पहले उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ऐसी फिल्म थी, जो पूरी तरह विक्की के कंधों पर टिकी थी और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की, मगर छावा उससे भी कई कदम आगे निकल गई है।

2019 में आई उरी ने 245 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जिसे छावा ने रिलीज के आठवें दिन ही पीछे छोड़ दिया है। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि इस साल विक्की बतौर अभिनेता अपने करियर के 10 साल पूरे करने जा रहे हैं और करियर की बुलंदी पर हैं।