Chhaava Box Office Collection Day 3: छा गया छावा! विक्की कौशल की फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में जड़ा शतक

Chhaava opening weekend collection. Photo- Instagra

मुंबई। Chhaava Box Office Collection Day 3: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 2025 में कामयाबी का नया रिकॉर्ड कायम किया है। हिंदी सिनेमा को जिस तरह की सफलता की उम्मीद थी, विक्की की फिल्म ने शुरुआती तीन दिनों में उस मुकाम को पा लिया है। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में ही 100 करोड़ का अहम पार करके ठोस शुरुआत की है।

रिलीज से पहले छावा को लेकर ट्रेड को उम्मीदें तो थीं, मगर फिल्म ने इन सभी उम्मीदों के पार जाकर कलेक्शन किया है।

ओपनिंग वीकेंड में 121 करोड़

शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर रिलीज हुई छावा ने 33.10 करोड़ की धांसू ओपनिंग ली, जो विक्की के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। छावा विक्की कौशल के करियर की पहली फिल्म है, जिसने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट कमाई की है।

साथ साल 2025 की यह पहली सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है। शनिवार को फिल्म ने उछाल लिया और कलेक्शन रहा 39.30 करोड़।

रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 49.03 करोड़ जमा किये। इसके साथ छावा का तीन दिनों के कलेक्शन (Chhaava Box Office Collection Day 3) 121.43 करोड़ हो गया।

यह भी पढ़ें: February Releases: जनवरी में ठंडा रहा बॉक्स ऑफिस, क्या इन फिल्मों से फरवरी में बढ़ेगा तापमान?

  • विक्की कोशल हिंदी सिनेमा के कलाकारों की मौजूदा पीढ़ी के काबिल एक्टर्स में गिने जाते हैं। अब छावा के साथ उन्होंने अपनी बॉक्स ऑफिस पर काबिलियत को भी साबित किया है। विक्की उन कलाकारों की कतार में शामिल हो गये हैं, जो अपने दम पर दर्शकों को थिएटर्स तक आने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
  • यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि छावा नॉन हॉलीडे रिलीज है। इस साल की पहली बड़ी हिंदी फिल्म स्काय फोर्स थी, जिसमें अक्षय कुमार जैसा सुपरस्टार लीड रोल में था और फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हुई थी। छावा, स्काय फोर्स के कलेक्शन को पीछे छोड़ने वाली है।
  • इसके अलावा विक्की उन कलाकारों की जमात में भी शामिल हो गये हैं, जिनकी फिल्मों ने तीन दिनों के ओपनिंग वीकेंड में शतक जड़ा है।

आज पीछे छूटेगी स्काय फोर्स

फिल्म की रफ्तार अगर सोमवार को भी कायम रही तो छावा आज यानी सोमवार को रिलीज के चौथे दिन ही स्काय फोर्स के लाइफ टाइम कलेक्शन से आगे निकल जाएगी, जिसने ने अभी तक लगभग 130 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है।

छावा छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति सम्भाजी महाराज की औरंगजेब से जंग की कहानी है। मैडॉक फिल्म्स निर्मित फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। फिल्म में रश्मिका मंदाना सम्भाजी महाराज की पत्नी के रोल में हैं, जबकि अक्षय खन्ना ने औरंगजेब की भूमिका निभाई है।