Box Office Collection: छठे हफ्ते में भी Yudhra और Tumbbad पर भारी Stree 2, अब ‘देवरा’ थामेगा रफ्तार?

मुंबई। स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की ऐसी इबारत लिखी है, जो कई फिल्मों के लिए चुनौती बन गई है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के लिए लोगों की दिलचस्पी छठे हफ्ते में भी बनी रही, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म ने नई रिलीज युध्रा और दोबारा रिलीज हुई तुम्बाड से ज्यादा कमाई की है।

पहले हफ्ते में ही युध्रा हुई बेदम

पहले युध्रा की बात करते हैं, जो 20 सितम्बर को सिनेमाघरों में पहुंची और 26 सितम्बर को एक हफ्ते का सफर पूरा कर लिया। सिद्धांत चतुर्वेदी, राघव जुयाल और मालविका मोहनन स्टारर फिल्म ने पहले शुक्रवार को 4.52 करोड़ की ओपनिंग ली थी, मगर इसका क्रेडिट नेशनल सिनेमा डे को गया, जिसके चलते टिकटों की कीमत 99 रुपये रखी गई थी और दर्शकों ने भी इस मौके का फायदा उठाया।

जैसा कि उम्मीद थी, शनिवार को युध्रा के कलेक्शन एकदम नीचे आ गये और फिल्म ने 1.79 करोड़ ही जुटा सकी, जबकि रविवार को 2.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इसके बाद वर्किंग वीक में युध्रा की हालत खस्ता होती चली गई। सोमवार को फिल्म 74 लाख, मंगलवार को 67 लाख, बुधवार को 61 लाख और गुरुवार को 58 लाख ही जुटा पाई।

इस तरह पहले हफ्ते में युध्रा का नेट कलेक्शन 11.06 करोड़ ही हो सका।

यह भी पढ़ें: Devara Part-1 BO Prediction: दो साल बाद पर्दे पर Jr. NTR की वापसी, दुनियाभर में पहले दिन 100 करोड़ पार होने का अनुमान

युध्रा से बेहतर चल रही तुम्बाड

तुम्बाड ने अपनी दोबारा रिलीज में चौंका दिया है। 13 सितम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ने पहले हफ्ते (13-19 सितम्बर) में जहां 13.44 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था। वहीं, दूसरे हफ्ते (20-26 सितम्बर) में भी इसक रफ्तार लगभग वैसी ही रही और 12.26 करोड़ बॉक्स ऑफिस पर जुटाये।

दूसरे हफ्ते में फिल्म के प्रतिदिन कलेक्शन देखें तो वो इस प्रकार है- शुक्रवार- 3.04 करोड़, शनिवार 2.50 करोड़, रविवार- 2.59 करोड़, सोमवार- 1.06 करोड़, मंगलवार- 1.03 करोड़, बुधवार- 1.01 करोड़ और गुरुवार- 1.03 करोड़।

तुम्बाड दो हफ्तों में 25.70 करोड़ का नेट कलेक्शन कर चुकी है।

छठे हफ्ते में सब पर भारी स्त्री 2

अब आते हैं स्त्री 2 पर, जिसने गुरुवार को रिलीज के छह हफ्ते पूरे कर लिये। छठे हफ्ते में फिल्म के कलेक्शंस कुछ इस प्रकार रहे।

  • शुक्रवार- 5.20 करोड़
  • शनिवार- 3.80 करोड़
  • रविवार- 5.32 करोड़
  • सोमवार- 1.50 करोड़
  • मंगलवार- 1.35 करोड़
  • बुधवार- 1.30 करोड़
  • गुरुवार- 1.25 करोड़

फिल्म ने छठे हफ्ते में 19.72 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है, जो युध्रा और तुम्बाड दोनों से अधिक है।

स्त्री 2, 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले हफ्ते में 307.80 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था, जबकि दूसरे हफ्ते में इसे 145.80 करोड़ मिले थे। तीसरे हफ्ते में फिल्म 72.83 करोड़ जुटाने में सफल रही। चौथे और पांचवें हफ्ते में फिल्म ने क्रमश: 72.83 करोड़ और 25.72 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था।

छह हफ्तों बाद स्त्री 2 का नेट कलेक्शन 609.62 करोड़ हो चुका है।

यह भी पढ़ें: Box Office: फिल्मों के फ्लॉप होने के लिए क्या वाकई जिम्मेदार है सिनेमाघरों की महंगाई? Multiplex Association ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

देवरा से मिलेगी चुनौती?

आज शुक्रवार से देवरा पार्ट-1 सिनेमाघरों में पहुंच गई है, जिससे सभी फिल्मों को टक्कर मिलने की उम्मीद है। तेलुगु बेल्ट में तो बाकी फिल्मों का ठहरना मुश्किल है। हिंदी बेल्ट में भी देवरा माउथ पब्लिसिटी के दम पर चुनौती बन सकती है। देवरा में जूनियर एनटीआर, जाह्नवी कपूर और सैफ अली खान मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म का हिंदी बेल्ट में भी अच्छा प्रचार किया गया है।

वैसे भी, स्त्री 2 अपना काम कर चुकी है, इसलिए फिक्र उन फिल्मों को करनी होगी, जिनका पहला या दूसरा हफ्ता चल रहा है।