मुंबई: 2016 में 100 करोड़ क्लब का उद्घाटन हो गया है, और इसका श्रेय अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘एयरलिफ़्ट’ को जाता है। फ़िल्म ने रविवार 102.76 करोड़ का आंकड़ा छूकर 100 करोड़ क्लब में दाखिला ले लिया।
22 जनवरी को रिलीज़ हुई ‘एयरलिफ़्ट’ ने दूसरे वीकेंड में 19.26 करोड़ का कलेक्शन किया। वहीं रिलीज़ के दसवें दिन फ़िल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हुई है। अक्षय के लिए ये बड़ी बात है, क्योंकि 2015 में 4 फ़िल्में रिलीज़ होने के बावजूद उनकी किसी फ़िल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री नहीं ली थी।
‘एयरलिफ़्ट’ अक्षय की चौथी फ़िल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची है। इससे पहले ‘हाउसफुल 2’ (114 करोड़), ‘राउड़ी राठौड़’ (131 करोड़) और ‘हॉलीडे’ (112 करोड़) इस ख़ास क्लब की सदस्यता ले चुकी हैं।
फ़िल्म को राजा कृष्ण मेनन ने डायरेक्ट किया है। दूसरे वीकेंड पर एयरलिफ़्ट के कलेक्शंस इस प्रकार रहे-