मुंबई: पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई पीकू की शुरूआत बॉक्स ऑफ़िस पर धीमी रही, लेकिन वीकेंड ख़त्म होने के सात फ़िल्म ने रफ़तार पकड़ ली। पहले वीकेंड में फ़िल्म ने 25.22 करोड़ का ज़बर्दस्त कलेक्शन किया है।
शुक्रवार (आठ मई) को रिलीज़ हुई शूजीत सरकार डायरेक्टिड फ़िल्म ने पहले दिन क़रीब 5.32 करोड़ का बिजनेस किया, जिसे ठीक-ठाक माना गया। माउथ पब्लिसिटी के दम पर शनिवार को पीकू ने टिकट विंडो पर जंप ली, और फ़िल्म का कलेक्शन क़रीब 8.7 करोड़ पर पहुंच गए। रविवार को पीकू के कलेक्शंस में शानदार उछाल आया, और वीकेंड के आख़िरी दिन पीकू ने 11.20 करोड़ जमा कर लिए।
अगर तीन दिन के कलेक्शंस के आंकड़ों पर गौर करें, तो इसमें काफी अंतर है। आंकड़े बता रहे हैं, कि पीकू को दर्शक पसंद कर रहे हैं। ओपनिंग वीकेंड कलेक्शंस की लिस्ट में पीकू चौथे नंबर पर है। पीकू से आगे गब्बर इज़ बैक (40 करोड़). बेबी (35.90 करोड़) औऱ रॉय (28.68 करोड़) हैं।
बंगाली परिवार की इस कहानी में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोणे और इरफ़ान ख़ान ने लीड रोल्स निभाए हैं। फ़िल्म को क्रिटिक्स ने भी हाथों-हाथ लिया, और जमकर तारीफ़ की है।