शायोनी गुप्ता, मुंबई। 5 जून का दिन देश के लिए कई मायनों में ख़ास रहा। देशभर में ईद की ख़ुशियों के बीच सलमान ख़ान की फ़िल्म भारत रिलीज़ हुई। उधर, भारतीय क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के पहले मैच में साउथ अफ्रीका को हराकर विजयी शुरुआत की। आशंका जताई जा रही थीं कि वर्ल्ड कप मैच की वजह से सलमान की फ़िल्म की ओपनिंग प्रभावित हो सकती है, मगर भारत की पहले दिन की कमाई के जो अनुमानित आंकड़े सामने आ रहे हैं, उससे नहीं लगता कि मैच का सलमान की फ़िल्म पर कोई असर पड़ा है।
बॉक्स ऑफ़िस का हिसाब-किताब रखने वालों के मुताबिक़, भारत की ओपनिंग 40-45 करोड़ के बीच रह सकती है। दावा किया जा रहा है कि यह अभी तक की सर्वश्रेष्ठ ओपनिंग में शामिल हो सकती है। अगर टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शंस वाली बॉलीवुड फ़िल्मों की लिस्ट देखें तो उसमें सलमान ख़ान की दो फ़िल्में प्रेम रतन धन पायो और सुल्तान शामिल हैं। पहले दिन की कमाई के आंकड़े देखें तो सबसे बड़ी ओपनिंग आमिर ख़ान की ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को मिली थी।
पिछले साल दिवाली पर रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 50.75 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। 2014 की दिवाली पर आयी शाह रुख़ ख़ान की हैप्पी न्यू ईयर ने 44.97 करोड़ की ओपनिंग ली थी। तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग सलमान ख़ान की फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो के नाम है, जिसने 40.35 करोड़ पहले दिन जुटा लिये थे। यह फ़िल्म भी 2015 की दिवाली पर आयी थी।
चौथे स्थान पर सलमान की सुल्तान है, जिसने 36.54 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फ़िल्म 2016 की ईद पर आयी थी और पांचवें स्थान पर रणबीर कपूर की संजू है, जिसने 34.75 करोड़ की ओपनिंग ली थी। यह फ़िल्म 29 जून 2018 को रिलीज़ हुई थी और नॉन हॉलिडे रिलीज़ है। इस लिस्ट में बाहुबली- द कन्क्लूज़न को नहीं लिया गया है, जिसके हिंदी वर्ज़न ने 41 करोड़ की ओपनिंग ली थी। यह मूल रूप से तेलुगु फ़िल्म है, जिसे हिंदी में डब करके रिलीज़ किया गया था।
कुछ ही देर में पता चल जाएगा कि भारत टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में किस स्थान पर आती है। अली अब्बास ज़फ़र निर्देशित भारत में कटरीना कैफ़, सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ, कुमुद मिश्रा, सतीश कौशिक और दिशा पाटनी ने अहम किरदार निभाये हैं।