Baby John VS Pushpa 2 Box Office: ‘बेबी जॉन’ के 5 दिनों पर भारी ‘पुष्पा 2’ के 3 दिन, ओपनिंग वीकेंड में ही निकल गई जान

Baby John VS Pushpa 2 The Rule. Photo- Instagram

मुंबई। Baby John VS Pushpa 2 Box Office: क्रिसमस की छुट्टी पर रिलीज हुई वरुण धवन की एक्शन-थ्रिलर फिल्म बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस पर यह हालत होगी, शायद ही किसी ने सोचा हो। पुष्पा 2 के कारण फिल्म को दर्शक जुटाने के लिए संघर्ष करना होगा, यह तो पता था, मगर फिल्म ओपनिंग वीकेंड में ही बैठ जाएगी, यह वाकई शॉकिंग है।

बेबी जॉन 2024 की आखिरी बड़ी हिंदी रिलीज है। फिल्म के जॉनर, मसाला, प्रमोशन और वरुण के स्टारडम को देखते हुए उम्मीद थी कि फिल्म बड़ी ओपनिंग लेगी, मगर एडवांस बुकिंग के आंकड़ों से ही फिल्म की खस्ता हालत का अंदेशा हो गया था।

क्रिसमस की छुट्टी का नहीं उठा सकी फायदा

बेबी जॉन क्रिसमस की छुट्टी का फायदा उठाने के लिए मिडवीक बुधवार को रिलीज की गई। पहले दिन वरुण की फिल्म ने थोड़ा दम दिखाया और 11.25 करोड़ जमा कर लिये, मगर इसके बाद फिल्म ऐसी बैठी कि उठी ही नहीं।

गुरुवार को फिल्म 5 करोड़ के आसपास जुटा सकी। शुक्रवार को कमाई और गिरी, जो 4 करोड़ से भी कम रह गई। शनिवार और रविवार को फिल्म ने क्रमश: 4.25 करोड़ और 4.75 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

पांच दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में बेबी जॉन ने लगभग 29 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। यह आंकड़े सैकनिल्क वेबसाइट से लिये गये हैं। निर्माताओं की ओर से पहले दिन की कमाई बताने के बाद आंकड़े जारी नहीं किये गये।

यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड

बेबी जॉन की हालत के लिए पुष्पा 2 है जिम्मेदार?

बेबी जॉन (Baby John VS Pushpa 2 Box Office) की इस खराब हालत के लिए पुष्पा 2 को भी पूरी तरह जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता, क्योंकि अल्लू अर्जुन की फिल्म रिलीज के बेबी जॉन से 20 दिन पहले रिलीज हुई थी। अगर बेबी जॉन में थोड़ा सा भी दम होता तो यह फिल्म आसानी से दर्शक आकर्षित कर सकती थी।

हैरानी की बात यह है कि बेबी जॉन ओपनिंग वीकेंड के पांच दिनों में भी उतनी कमाई नहीं कर सकी, जितनी पुष्पा 2 ने चौथे वीकेंड में की है। 27 दिसम्बर को पुष्पा 2 चौथे हफ्ते में दाखिल हो गई और चौथे वीकेंड के तीन दिनों में 30 करोड़ का कारोबार किया है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2: डब फिल्में मत कहिए साहब! अब हिंदी सिनेमा के सूरमाओं को धूल चटा रहीं साउथ मूवीज

चौथे वीकेंड में पुष्पा के प्रतिदिन कलेक्शंस इस प्रकार रहे-

  • शुक्रवार- 7 करोड़
  • शनिवार- 10.25 करोड़
  • रविवार- 12.25 करोड़

पुष्पा 2 हिंदी ने पहले हफ्ते में 433.50 करोड़, दूसरे हफ्ते में 199 करोड़ और तीसरे हफ्ते में 107.75 करोड़ नेट कलेक्शन किया। पुष्पा 2 का 25 दिनों का नेट कलेक्शन अब 770.25 करोड़ हो चुका है। फिल्म नये साल में 800 करोड़ क्लब का उद्घाटन करेगी।