Cinema Lovers Day: छूट के अलाव से दूर होगी बॉक्स ऑफिस की ठिठुरन? दर्शकों को लुभाने लौटा ‘सिनेमा लवर्स डे’

Discount on movie ticket price. Photo- Instagram

मुंबई। Cinema Lovers Day: साल बदल गया, लेकिन बॉक्स ऑफिस की कहानी नहीं बदली। कड़ाके की सर्दी में दर्शकों का मिजाज भी ठंडा हो चला है, जिससे बॉक्स ऑफिस ठिठुर रहा है। 10 जनवरी को गेम चेंजर और फतेह रिलीज हुईं तो लगा कि अब हालात बदलेंगे और बेबी जॉन के पिट जाने का गम दूर होगा।

ऐसा नहीं हुआ। पिछले महीने आई पुष्पा 2 की कामयाबी को अगर अपवाद मान लें तो बाकी फिल्में 2024 के इतिहास को दोहराती नजर आ रही हैं। इस अनिश्चितता के बीच 17 जनवरी को कंगना रनौत की इमरजेंसी और अजय देवगन की आजाद रिलीज हो रही हैं।

सर्द मौसम में बॉक्स ऑफिस की गरमाहट बरकरार रखने के लिए मल्टीप्लेक्सेज टिकटों पर छूट का अलाव जला रहे हैं।

100-112 के बीच मिल रहे टिकट

पीवीआर आइनॉक्स मल्टीप्लेक्स चेन ने बुधवार को घोषणा की कि 17 जनवरी को सिनेमा लवर्स डे (Cinema Lovers Day) मनाया जाएगा, जिसके तहत शुक्रवार को रिलीज होने वाली फिल्मों के टिकटों की कीमत सिर्फ 112 रुपये रहेगी।

यह भी पढ़ें: Game Changer Box Office Day 3: हिंदी बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला राम चरन का गेम, ओपनिंग वीकेंड में देवरा से भी कम कमाई

वहीं, आजाद की टीम ने मीडिया को संदेश भेजकर बताया कि पहले दिन फिल्म के टिकट की कीमत 99 रुपये रहेगी, जिसकी तस्दीक पीवीआर ने सोशल मीडिया के जरिए की।

हालांकि, खबर लिखे जाने तक बुक माई शो में आजाद का पहले दिन का टिकट कहीं भी 99 रुपये में उपलब्ध नजर नहीं आया। टिकट की कीमत कहीं 100, कहीं 110 तो कहीं 112 रुपये दिखी।

सिनेपोलिस मल्टीप्लेक्स चेन ने भी टिकटों की कीमतें घटाकर 112 रुपये कर दी हैं। हालांकि, प्रीमियम शोज के टिकटों की कीमतें सभी मल्टीप्लेक्सेज में कुछ अधिक हैं। मगर, छूट उन पर भी है।

यह भी पढ़ें: Netflix South Movies 2025: संक्रांति पर नेटफ्लिक्स का बड़ा एलान! थिएटर्स के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर आएंगी मोस्ट अवेटेड 9 तेलुगु फिल्में

कितना कारगर है दाम घटाने का पैंतरा?

99 का यह पैंतरा सोनू सूद ने भी आजमाया था और पहले दिन फिल्म के टिकटों की कीमत 99 रुपये करने की घोषणा दी थी, मगर यह तरकीब काम नहीं आई। इसके बाद एक पर एक फ्री की स्कीम भी आजमाई गई। मगर, फायदा नहीं हुआ।

कौन-सी फिल्में होंगी रिलीज?

इमरजेंसी कंगना के लिए बेहद अहम फिल्म है। इसका चलना उनके लिए जरूरी है। वो खुद इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं कि फिल्म पर उन्होंने काफी खर्च किया है, जिससे आर्थिक दबाव में आ गईं। वहीं, आजाद अजय देवगन के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि फिल्म से उनके भांजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं। भांजे के डेब्यू को कामयाब बनाने के लिए अजय जी-तोड़ कोशिश कर रहे हैं।

17 जनवरी को इमरजेंसी और आजाद के अलावा हॉलीवुड फिल्में द वुल्फ मैन और अ रियल पेन भी रिलीज हो रही हैं। वहीं, पुष्पा 2 रीलोडेड भी सिनेमाघरों में आ रही है, जो नई फिल्मों की लिए सिरदर्द बन सकती है। इनके अलावा फतेह और गेम चेंजर पहले ही सिनेमाघरों में मौजूद हैं।