मुंबई। हॉलीवुड फ़िल्म अलादीन ने भारतीय बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। फ़िल्म ने रिलीज़ के पहले हफ़्ते में बॉलीवुड फ़िल्मों पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज़ मोस्ट वांटेड को काफ़ी पीछे छोड़ दिया है। देशभर में नरेंद्र मोदी की लहर का फ़िल्म को कोई फायदा नहीं मिल सका।
गुरुवार (30 मई) को अलादीन ने सिनेमाघरों में एक हफ़्ता पूरा किया। गुरुवार को फ़िल्म ने ₹2.60 करोड़ कमा लिये और इसी के साथ 7 दिनों का नेट कलेक्शन ₹31.05 करोड़ पर पहुंच गया, जबकि ग्रॉस कलेक्शन ₹36.97 करोड़ है। अगर पहले हफ़्ते में अलादीन के कलेक्शंस का अध्ययन करें तो पता चलता है कि फ़िल्म में ज़्यादा गिरावट नहीं आयी। आंकड़े लगभग स्थिर बने रहे।
24 मई को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने ₹4.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी। शनिवार को ₹6.50 करोड़ और रविवार को ₹7.75 करोड़ जमा किये थे। इस तरह ओपनिंग वीकेंड में ही फ़िल्म ने ₹18.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। सोमवार को 3.75 करोड़, मंगलवार को ₹3.30 करोड़ और बुधवार को फ़िल्म ने ₹2.60 करोड़ जमा किये थे।
अलादीन के साथ पीएम नरेंद्र मोदी और इंडियाज़ मोस्ट वांटेड रिलीज़ हुई थीं। दोनों ही फ़िल्मों के बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन अलादीन से काफ़ी पीछे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने एख हफ़्ते में ₹19.21 करोड़ का कलेक्शन किया है, जबकि इंडियाज़ मोस्ट वांटेड ₹11 करोड़ के आसपास जमा कर सकी है। इन दोनों फ़िल्मों की पहले हफ़्ते की कमाई के बराबर अलादीन ने अकेले जमा किये हैं।
17 मई को रिलीज़ हुई दे दे प्यार दे फिर भी बेहतर चल रही है। रिलीज़ के दूसरे हफ़्ते (24-30 मई) में फ़िल्म ने ₹23.44 करोड़ का कलेक्शन किया। दे दे प्यार दे दो हफ़्तों में ₹84.49 करोड़ जमा कर चुकी है। 5 जून से सलमान ख़ान की भारत रिलीज़ हो रही है, जिसके बाद इन सभी फ़िल्मों की कमाई पर असर पड़ने की पूरी संभावना है।