मुंबई: आख़िरकार वरूण धवन को मिल गई उनके करियर की पहली 100 करोड़ की फ़िल्म। रिलीज़ के तीसरे वीकेंड के बाद ‘एबीसीडी 2’ ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। 5 जुलाई तक फ़िल्म ने तक़रीबन 101.91 करोड़ का बिजनेस कर लिया।
रेमो डिसूजा डायरेक्टिड ‘एबीसीडी 2’ 19 जून को रिलीज़ हुई थी। फ़िल्म ने 14.30 करोड़ की ओपनिंग ली, वहीं 46 करोड़ का बिजनेस ओपनिंग वीकेंड में किया। फ़िल्म ने जब पहले ही हफ़्ते में 71 करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिए, तो इससे 100 करोड़ की उम्मीद की जाने लगी, जो 17 दिन बाद पूरी हुई।
वरूण की जहां ये पहली सोलो लीड वाली 100 करोड़ की फ़िल्म है, वहीं लीडिंग लेडी श्रद्धा कपूर की ये तीसरी 100 करोड़ की फ़िल्म है। इससे पहले श्रद्धा ‘आशिक़ी 2’ और ‘एक विलेन’ में फीमेल लीड रोल निभा चुकी हैं। ये दोनों फ़िल्म 100 करोड़ क्लब की मेंबर हैं।
‘एबीसीडी 2’ एक डांस फ़िल्म है, जो रियल लाइफ़ से इंस्पायर्ड है। ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ इस साल की पहली फ़िल्म है, जो 100 करोड़ क्लब में पहुंची है। कंगना रानौत अभिनीत ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ 150 करोड़ से ज़्यादा बिजनेस कर चुकी है। ये भी इत्तेफाक़ है, कि 100 करोड़ क्लब में पहुंचने वाली दोनों फ़िल्म सिक्वल्स हैं।