मुंबई: 25 जुलाई को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘किक’ ने 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले ली है। सलमान की ये पहली फिल्म है, जो इस प्रेस्टिजस क्लब में शामिल हुई है। इससे पहले उनकी फिल्म ‘एक था टाइगर’ ने 198 करोड़ रुपए कमाए थे।
इस खास क्लब में आमिर खान की दो फिल्में हैं- ‘थ्री इडियट्स’ और ‘धूम-3’। रितिक रोशन की एक फिल्म, ‘कृष 3’ और शाह रुख खान की एक फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ है। ‘3 इडियट्स’ ने 202 करोड़ का बिज़नेस किया था, जबकि धूम 3 ने 280 करोड़ जमा किए। वहीँ ‘कृष 3’ ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ कमाए थे, जबकि ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने 226 करोड़।
सलमान खान की ‘किक’ ने दूसरे वीकएंड पर भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी रखी। ‘किक’ के डर के चलते कोई दूसरी हिंदी फिल्म शुक्रवार (2 अगस्त) को रिलीज नहीं हुई। ऐसा साल 2014 में पहली बार हुआ जब कोई शुक्रवार खाली गया हो। कोई मुकाबला न होने के चलते ‘किक’ ने रविवार तक 198.11 करोड़ रूपए जमा कर लिए थे।
Business of Kick in second weekend and Monday…
Fri 9.22 cr, Sat 10.62 cr, Sun 14.18 cr, Mon 5.08 cr. Total: Rs. 203.19 cr nett.