सबसे तेज 100 करोड़ बनाने वाली तीसरी फिल्म बनी ‘बजरंगी भाईजान’

मुंबई: ईद के मौके पर रिलीज़ हुई सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ ने उम्मीदों के मुताबिक ही कारोबार किया है.  17 जुलाई को रिलीज़ हुई फिल्म ने 27.25 करोड़ की ओपनिंग ली, जो सलमान की फिल्मों में सबसे ज़्यादा है, वहीँ फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 102.60 करोड़ का बिज़नेस किया.
बतौर प्रोड्यूसर सलमान की ये पहली हिंदी फिल्म है. फिल्म की ओपनिंग से सलमान संतुष्ट हैं. 18 जुलाई को ईद पर सलमान मीडिया से मुखातिब हुए, और फिल्म को मिल रहे रिस्पांस के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, कि नॉन हॉलिडे पर रिलीज़ फिल्म के लिए ये शानदार आंकड़ा (27.25 Cr.) है.
गौरतलब है, कि ‘बजरंगी भाईजान’ ने रिलीज़ के तीन दिन में भले ही 102 करोड़ से ज़्यादा का बिज़नेस किया हो, लेकिन फिल्म इस मामले रिकॉर्ड नहीं बना सकी. सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड शाह रुख खान की फिल्म ‘हैप्पी न्यू ईयर’ ने बनाया है, जिसने रिलीज़ के तीसरे दिन 108 करोड़ से ज़्यादा बिज़नेस कर लिया था, वहीँ आमिर खान की ‘धूम 3’ दूसरे नंबर पर है, जिसने रिलीज़ के तीन दिन बाद 107 करोड़ का बिज़नेस किया था.
हालांकि, सलमान ने इस फिल्म के साथ एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. बजरंगी भाईजान 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली सलमान की आठवीं फिल्म है, जो अपने आप में रिकॉर्ड है.
Opening Weekend Box Office:
Friday- 27.25 Cr.
Saturday- 36.60 Cr.
Sunday- 38.75 Cr.
trailer-release-of-bajrangi-bhaijaan-nawazuddin-siddiqui-excited