मुंबई : क्रिटिक्स की नज़र में अव्वल रही ‘डेढ़ इश्क़िया’ बॉक्स ऑफ़िस के इम्तिहान में फेल हो गई है। फ़िल्म ने सात दिन में तक़रीबन ₹25 करोड़ का बिजनेस किया है, जिसमें से इंडियन बॉक्स ऑफ़िस पर ₹19.64 करोड़ और ओवरसीज में ₹5.39 करोड़ के कलेक्शंस शामिल हैं।
10 जनवरी को रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘डेढ़ इश्क़िया’ 2011 की फ़िल्म ‘इश्क़िया’ का सिक्वल है। अभिषेक चौबे डायरेक्टिड इस फ़िल्म में नसीरूद्दीन शाह और अरशद वारसी ने खालू जान और बब्बन के रोल प्ले किए, जबकि विद्या बालन की जगह इस बार एंट्री हुई माधुरी दीक्षित की। फ़िल्म में हुमा कुरैशी को भी अहम् रोल दिया गया, पर लगता है, कि माधुरी का जादू दर्शकों पर नहीं चला।
फ़िल्म की ओपनिंग भी हल्की रही थी। रिलीज़ के दिन ‘डेढ़ इश्क़िया’ ने महज़ ₹2.72 करोड़ का बिजनेस किया। शनिवार और रविवार को फ़िल्म ₹3.74 करोड़ और ₹4.90 करोड़ कमाने में क़ामयाब रही।
इसके बाद कलेक्शंस फिर गिरने लगे। सोमवार को फ़िल्म ने ₹1.94 करोड़, मंगलवार को ₹2.84 करोड़, बुधवार को ₹1.88 करोड़ और गुरूवार को ₹1.62 करोड़ का बिजनेस किया।