मुंबई: भले ही वरूण धवन की लेटेस्ट रिलीज़ फ़िल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ ने रिलीज़ के एक हफ़्ते में 53.30 करोड़ का बिजनेस कर लिया है, लेकिन करण जौहर के तीनों स्टूडेंट्स में सबसे फ़िसड्डी वही हैं। करण के बाक़ी दोनों स्टूडेंट्स आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा 100 करोड़ की फ़िल्में दे चुके हैं, लेकिन वरूण के लिए इस प्रेस्टिजस क्लब की एंट्री अभी भी एक सपना है।
2012 में करण जौहर ने अपने डायरेक्टोरियल वेंचर ‘स्टूडेंट ऑफ़ द इयर’ से वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लांच किया। ये फ़िल्म अच्छी चली, लेकिन 100 करोड़ क्लब में शामिल ना हो सकी। डेब्यू के बाद तीनों अपने-अपने रास्ते हो लिए। वरूण की दूसरी फ़िल्म ‘मैं तेरा हीरो आई’, जिसे उनके पापा डेविड धवन ने डायरेक्ट किया, लेकिन ये फ़िल्म 100 करोड़ तक पहुंचने से पहले ही दम तोड़ गई।
‘हम्प्टी शर्मा…’ वरूण की तीसरी फ़िल्म है। इसमें आलिया भट्ट उनके साथ फीमेल लीड रोल में हैं, और डेब्यूटेंट शशांक खेतान ने फ़िल्म को डायरेक्ट किया है, लेकिन ये रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म अभी 100 करोड़ की मंज़िल के आधे रास्ते में पहुंची है।
अगर बात करें, आलिया भट्ट की, तो इससे पहले उनकी ‘2 स्टेट्स’ और ‘हाइवे’ आ चुकी हैं। ‘हाइवे’ क्रिटिकली ज़्यादा चली, लेकिन ‘2 स्टेट्स’ ने 104 करोड़ का आंकड़ा पा लिया, और आलिया को 100 करोड़ क्लब में एंट्री दिलवा दी।
करण के तीसरे स्टूडेंट सिद्धार्थ की भी इस साल दो फ़िल्में आ चुकी हैं- ‘हंसी तो फंसी’ और ‘एक विलेन’। ‘हंसी तो फंसी’ बॉक्स ऑफ़िस पर इतने दर्शक नहीं फंसा सकी, कि आंकड़ा 100 करोड़ पर पहुंच जाए, लेकिन ‘एक विलेन’ 103 करोड़ से ज़्यादा कमा चुकी है, और सिद्धार्थ के खाते में 100 करोड़ की फ़िल्म आ गई। अब देखते हैं, कि वरूण 100 करोड़ की मंज़िल तक पहुंचने में कितना वक़्त और कितनी फ़िल्में लेते हैं।