मुंबई: हर पार्ट के साथ हेट स्टोरी फ्रेंचाइजी बड़ी होती जा रही है। पिछले हफ़्ते रिलीज़ हुई ‘हेट स्टोरी 3’ ने पहले वीकेंड में 26.82 करोड़ का बिजनेस किया है, जो इस इरोटिक थ्रिलर फ़िल्म के लिए बड़ी बात है।
4 दिसंबर को रिलीज़ हुई ‘हेट स्टोरी 3’ ने क़ामयाबी की इबारत पहले दिन ही लिखनी शुरू कर दी थी, जब इसने 9.72 करोड़ की शानदार ओपनिंग ली। रिलीज़ के दूसरे दिन यानि शनिवार को कलेक्शंस कुछ गिरे, और लगभग 8 करोड़ तक पहंचे।
लेकिन रिलीज़ के तीसरे दिन यानि रविवार को ‘हेट स्टोरी 3’ ने फिर जंप ली, और फ़िल्म ने 9 करोड़ से ज़्यादा जमा कर लिए। गौर करने वाली बात ये भी है, कि हेट स्टोरी 3 को जहां क्रिटिक्स ने जमकर हेट किया, वहीं दर्शकों ने फ़िल्म को खूब प्यार दिया।
‘हेट स्टोरी 3’, इस फ्रेंचाइजी की सबसे बड़ी क़ामयाबी है। फ्रेंचाइजी की पहली फ़िल्म ‘हेट स्टोरी’ 2012 में रिलीज़ हुई थी, जिसे विवेक अग्निहोत्री मे डायरेक्ट किया था। गुलशन देवैया, पाउली डाम और निखिल द्विवेदी स्टारर फ़िल्म ने महज़ 2 करोड़ की ओपनिंग ली थी, और कुल 14 करोड़ कमाए। फ़िल्म फ़्लॉप करार दी गई।
2014 में इसका पार्ट 2 आया, जिसे विशाल पंडया ने डायरेक्ट किया। सुशांत सिंह, सुरवीन चावला और जय भानुशाली स्टारर फ़िल्म ने 5.25 करोड़ की ओपनिंग ली, और 27.16 करोड़ कमाकर फ़िल्म फायदे में रही, और अब विशाल पंडया डायरेक्टिड तीसरे पार्ट ने पुराने सभी पार्ट्स को पीछे छोड़ दिया है।
इस क़ामयाबी से उत्साहित विशाल का कहना है, कि ‘हेट स्टोरी 4’ वो कुछ अंतराल के बाद लेकर आएंगे। इससे पहले विशाल एक और फ़िल्म बनाने जा रहे हैं।
‘हेट स्टोरी 3’ में शरमन जोशी, करन सिंह ग्रोवर, ज़रीन ख़ान और डेज़ी शाह ने बोल्डनेस और हॉटनेस की नई हदें कायम की हैं।