‘सिंघम रिटर्न्स’ ने तीन दिन में कमाए 80 करोड़

मुंबई: अजय देवगन की फ़िल्म ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने ओपनिंग वीकेंड में शानदार बिजनेस किया है। 15 अगस्त को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने तीन दिन में क़रीब 80 करोड़ जमा किए हैं। ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 16 अगस्त को क़रीब 21 करोड़ और 17 अगस्त यानि रविवार को 27 करोड़ जमा किए। ओपनिंग वीकेंड के हिसाब से सिंघम रिटर्न्स अजय की सबसे क़ामयाब फ़िल्म बन गई है।

रोहित शेट्टी डायरेक्टिड फ़िल्म ने ओपनिंग डे पर सलमान ख़ान की ‘किक’ को भी पीछे छोड़  दिया, जिसने पहले दिन क़रीब 26 करोड़ बॉक्स ऑफ़िस पर जमा किए थे। ‘सिंघम रिटर्न्स’ ने 32 करोड़ की कमाई पहले दिन की थी।

18 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी की छुट्टी रहने की वजह से अच्छा बिजनेस करने की उम्मीद है। ट्रेड सोर्सेज के मुताबिक़, सोमवार को ‘सिंघम रिटर्न्स’ 100 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

अगर ऐसा हुआ, तो इस क्लब में पहुंचने वाली  अजय देवगन की ये सबसे तेज़ फ़िल्म होगी। पिछले कुछ साल से अजय की फ़िल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल होती रही हैं, और वो इंडस्ट्री के डिपेंडेबल एक्टर्स में शामिल हो गए हैं, जिनकी बॉक्स ऑफ़िस परफॉर्मेंस स्थिर है।

ajay2