मुंबई: इमरान हाशमी की ताज़ा रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘राजा नटवरलाल’ ने पहले दिन 5.75 करोड़ का बिजनेस किया है। गणेश चतुर्थी के त्यौहार का असर फ़िल्म के शुरूआती कलेक्शंस पर पड़ा है। 29 अगस्त को गणपति उत्सव होने की वजह से दर्शकों ने थिएटर्स का रूख़ कम किया।
30 और 31 अगस्त को फ़िल्म के बिजनेस में उछाल आने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि शनिवार को भी कलेक्शंस में ज़्यादा उछाल नहीं आएगा। ख़ासकर मुंबई में डेढ़ दिन के गणपति का विसर्जन होने की वजह से दर्शक सिनेमा हालों का रूख़ नहीं करते।
रविवार को ‘राजा नटवरलाल’ को दर्शकों की तरफ से राहत मिल सकती है। इमरान हाशमी के पिछले रिकॉर्ड और इस फ़िल्म के प्रोमोशंस को देखते हुए शुरूआती कलेक्शंस को बेहतरीन नहीं कहा जाएगा। इस फ़िल्म को इमरान ने अपनी दूसरी फ़िल्मों की तरह मसालेदार बताकर प्रचारित किया था।
उधर, 22 अगस्त को रिलीज़ हुई रानी मुखर्जी स्टारर ‘मर्दानी’ ने रिलीज़ के एक हफ़्ते बाद 24 करोड़ जमा कर लिए हैं। धीमी शुरूआत लेकर फ़िल्म माउथ पब्लिसिटी के दम पर अच्छी चल रही है।