मुंबई: हॉलीवुड फ़िल्मों के वढ़ते क्रेज़ ने बॉलीवुड फ़िल्ममेकर्स को मुश्किल में डाल दिया है। जब हॉलीवुड की कोई पॉप्यूलर फ़िल्म देश में रिलीज़ होती है, तो बॉलीवुड के सुपरस्टार्स खुद ही अपने क़दम पीछे खींच लेते हैं।
इस शुक्रवार को हॉलीवुड फ़िल्म एवेंजर्स- एज ऑफ़ अल्ट्रॉन रिलीज़ हुई है। भारत में विदेशी फ़िल्मों के बढ़ते क़ारोबार के मद्देनज़र इस फ्रेंचाइजी को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल और तेलगु भाषाओं में 1500 स्क्रींस पर रिलीज़ किया गया है।
दूसरी तरफ बॉलीवुड फ़िल्मों की बात करें, तो एवेंजर्स से टक्कर लेने चार फ़िल्में मैदान में हैं। ये फ़िल्मे हैं- जय हो डेमोक्रेसी, कागज़ के फूल्स, इश्क़ के परिंदे और लतीफ़।
जय हो डेमोक्रेसी में ओमपुरी, अन्नू कपूर सतीश कौशिक, आदिल हुसैन लीड रोल्स में हैं, जबकि काग़ज़ के फूल्स में विनय पाठक और मुग्धा गोडसे लीड रोल निभा रहे हैं, वहीं लतीफ़ में नवाज़उद्दीन सिद्दक़ी ने सेंट्रल करेक्टर प्ले किया है। इश्क़ के परिंदे की लीड कास्ट न्यू कमर है।