मुंबई, एससी संवाददाता : यशराज फ़िल्म्स की तरफ से जारी किए गए ताज़ा आंकड़ों को सच मानें, तो 2013 के आख़िरी दिनों में वाकई धूम मची है। बैनर की लेटेस्ट रिलीज़ ‘धूम 3’ ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर ₹241.92 करोड़ का बिजनेस किया है, एक रिकॉर्ड है।
20 दिसंबर को रिलीज हुई ‘धूम 3’ 2013 की आख़िरी बड़ी फ़िल्म थी, और माना जा रहा था, कि धूम की ये तीसरी फ्रेंचाइजी इस साल की बिग ग्रॉसर फ़िल्मों में शामिल होगी, लेकिन ये उम्मीद शायद नहीं थी, कि ‘धूम 3’ इतनी बड़ी सक्सेस बनेगी।
बहरहाल, फ़िल्म ने रिलीज़ के 12 दिन में तक़रीबन ₹242 करोड़ जमा कर लिए हैं। फ़िल्म ने साल के आख़िरी दिन यानि 31 दिसंबर को ₹7.26 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी से ₹7.09 करोड़ और तमिल व तेलगू वर्ज़न से ₹17 लाख मिले।
वहीं फ़िल्म अब तक ₹452 करोड़ का वर्ल्डवाइड बिजनेस कर चुकी है। इसके साथ ‘धूम 3’ इस साल की ही नहीं, बल्कि हिंदी सिनेमा की टॉप ग्रॉसर फ़िल्म बन चुकी है। गौर करने वाली बात ये है, कि कुछ क्रिटिक्स ने ‘धूम 3’ को आमिर की ख़राब फ़िल्मों से एक बताया है।