मुंबई: ऋतिक रोशन की फ़िल्म ‘बैंग बैंग’ के साथ शाहिद की फ़िल्म ‘हैदर’ रिलीज़ हुई है। लेकिन ऋतिक का असली मुक़ाबला शाहिद के बजाए सलमान ख़ान से है, जिन्होंने इस साल की सबसे बड़ी हिट फ़िल्म ‘किक’ दी है। ‘बैंग बैंग’ दरअसल उसी जॉनर की फ़िल्म है।
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ एक इंटेंस ड्रामा है, जो शेक्सपियर के नॉवल हेमलेट का फ़िल्मांतरण है। इसकी तुलना किसी मेगा बजट कॉमर्शियल फ़िल्म से करना बेमानी है। खुद शाहिद का कहना है, कि ‘हैदर’ कंटेंट रिच फ़िल्म है। ये उसी केटेगरी की फ़िल्म है, जिसमें ‘कहानी’, ‘क्वीन’ और ‘बर्फ़ी’ जैसी फ़िल्में आती हैं। ‘हैदर’ और ‘बैंग बैंग’ का अपना-अपना बाज़ार और दर्शक हैं।
इस लिहाज़ से ‘बैंग बैंग’ के सामने सलमान ख़ान की ‘किक’ का चैलेंज है, जो 2014 की अब तक की सबसे बड़ी फ़िल्म है। ‘किक’ ने 200 करोड़ से ज़्यादा बिजनेस डॉमेस्टिक बॉक्स ऑफ़िस पर किया है। ज़ाहिर है, कि ऋतिक की फ़िल्म से भी वैसी ही अपेक्षाएं हैं। शुरूआती रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ‘बैंग बैंग’ के मॉर्निंग शोज़ में 90 फीसदी तक ऑक्यूपेंसी रही है।