Tanvi The Great: कौन हैं अनुपम खेर की फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की लीड एक्ट्रेस शुभांगी, कैसे मिली फिल्म?

Shubhangi plays Tanvi in Anupam Kher's film. Photo- Instagram

मुंबई। Tanvi The Great: अनुपम खेर ‘तन्वी द ग्रेट’ से निर्देशन में लौट रहे हैं। इस फिल्म को लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अनुपम खुद सोशल मीडिया के जरिए फिल्म से जुड़े अपडेट शेयर करते रहते हैं, लेकिन तन्वी द ग्रेट की तन्वी कौन है, इस बारे में अब तक खुलासा नहीं किया गया था।

तन्वी के किरदार में दिखेंगी शुभांगी

सोमवार को अनुपम खेर ने अपनी फिल्म की लीडिंग लेडी के नाम से पर्दा उठा दिया और टीजर के जरिए नवोदित कलाकार की झलक पेश की। तन्वी को लेकर अनुपम खेर की खोज शुभांगी पर खत्म हुई। हालांकि, इसके उन्हें बहुत दूर नहीं जाना पड़ा, क्योंकि तन्वी उनके एक्टिंग स्कूल एक्टर्स प्रीपेयर्स की ही स्टूडेंट हैं।

शुभांगी को काजोल ने मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में मीडिया और दुनिया के सामने प्रस्तुत किया।

यह भी पढ़ें: Tanvi The Great At Cannes 2026: कान फिल्म फेस्टिवल में होगा अनुपम खेर की फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

अनुपम खेर की शागिर्द हैं शुभांगी

कास्टिंग के बारे में बात करते हुए, अनुपम खेर ने कहा, “जब तन्वी को कास्ट करने की बात आई, तो मैंने एक नया चेहरा खोजने और अपने संस्थान, एक्टर प्रीपेयर्स से एक प्रतिभा का चयन करने का फैसला किया, ताकि एक नए चेहरे को यह अवसर दिया जा सके।

शुभांगी को चुना गया, जो एक असाधारण और प्रतिभाशाली है। उन्होंने तन्वी के किरदार में जान डालने के लिए पूरी मेहनत और समर्पण दिया है- यह कहानी मेरे दिल के बेहद करीब है। मुझे पूरी उम्मीद है कि दर्शक उसे भरपूर प्यार और प्रोत्साहन देंगे, जिसकी वह सच्चे दिल से हकदार है।

मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दुनिया ‘तन्वी द ग्रेट’ में उसके जादू को देखे। मैं दिल से आभारी हूं काजोल का, जिन्होंने इस खास मौके पर शुभांगी को अपना प्यार और समर्थन दिया।”

अपने डेब्यू को लेकर शुभांगी ने कहा, “मैं अनुपम खेर सर और एक्टर प्रीपेयर्स की दिल से आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इतनी खास फिल्म का चेहरा बनने का मौका दिया। जब मुझे पता चला कि मैं तन्वी का किरदार निभाऊंगी तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था।

तन्वी के किरदार को जीना मेरे लिए एक भावनात्मक लेकिन बेहद समृद्ध अनुभव रहा है। फिल्म में इतने दिग्गज कलाकारों के साथ काम करना मेरे अभिनय के आधार को और मजबूत कर गया है। अब मैं और भी मेहनत से काम करने के लिए पूरी तरह से दृढ़ संकल्पित हूँ।”

‘तन्वी द ग्रेट’ का वर्ल्ड प्रीमियर कान फिल्म फेस्टिवल के मार्चे डू फिल्म सेक्शन में होगा। फिल्म में ऑस्कर विजेता एम एम कीरवाणी ने संगीत दिया है। अनुपम खेर ने एनएफडीसी के साथ मिलकर इसका निर्माण भी किया है।