What To Watch on OTT This Weekend: पुष्पा 2 देख ली हो तो ओटीटी पर इन फिल्मों और वेब सीरीज के साथ मनाइए वीकेंड

OTT Releases this week. Photo- Instagram

मुंबई। What To Watch on OTT This Weekend: पुष्पा 2 इस वक्त थिएटर्स में बवाल काट रही है। हिंदी भाषा में पुष्पा 2 ने तो वाकई आग लगा रखी है। हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते-बनाते अब हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। तीसरे वीकेंड में भी फिल्म के फायर बने रहने की उम्मीद है।

वहीं, आज यानी 20 दिसम्बर को अनिल शर्मा की वनवास और हॉलीवुड फिल्म मुफासा द लायन किंग रिलीज हो गई हैं। इन दोनों फिल्मों में मुफासा की फैन फॉलोइंग तगड़ी है और कोई बड़ी बात नहीं कि यह वनवास को पीछे छोड़ दे।

हालांकि, इन दोनों ही फिल्मों पर पुष्पा 2 भारी पड़ने वाली है। इस बीच थिएटर्स में जाने का मूड नहीं है तो ओटीटी पर भी वीकेंड (What To Watch on OTT This Weekend) का लुत्फ उठा सकते हैं।

ओटीटी पर इस हफ्त क्या है खास?

इस हफ्ते नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जिओ सिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, सोनी टीवी, जी5 प्लेटफॉर्मों पर क्या आ चुका है, आपको बताते हैं।

ओटीटी पर इस हफ्ते कोई बड़ी फिल्म या सीरीज नहीं आ रही है, मगर जो भी आ रहा है, वो कंटेंट दिलचस्प है। रिचा चड्ढा की पहली होम प्रोडक्शन फिल्म गर्ल्स विल बी गर्ल्स प्राइम वीडियो पर आ गई है।

क्यूबिकल्स का चौथा सीजन रिलीज हो गया है। नेटफ्लिक्स पर यो यो हनी सिंह की डॉक्युमेंट्री फिल्म फेमस रिलीज हो गई है। विस्तार से बताते हैं कि कहां क्या आ रहा है।

सैटरडे नाइट

17 दिसम्बर

प्राइम वीडियो

यह भी पढे़ं: Pushpa 2 OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां आ रही ‘पुष्पा 2 द रूल’? मेकर्स ने बता दिया पूरा प्लान

ट्विस्टर्स

17 दिसम्बर

जिओ सिनेमा

द मैनी सीजन 2

18 दिसम्बर

नेटफ्लिक्स

डियर सैंटा

18 दिसम्बर

प्राइम वीडियो

गर्ल्स विल बी गर्ल्स

18 दिसम्बर

प्राइम वीडियो

बीस्ट गेम्स

19 दिसम्बर

प्राइम वीडियो

ब्वॉय किल्स वर्ल्ड

19 दिसम्बर

लायंसगेट प्ले

वर्जिन रिवर सीजन 6

19 दिसम्बर

नेटफ्लिक्स

आज जीने की तमन्ना है

20 दिसम्बर

जिओ सिनेमा

क्यूबिकल्स सीजन 4

20 दिसम्बर

सोनी लिव

देश में निकला होगा चांद

20 दिसम्बर

जिओ सिनेमा

दो बिहारी सब पर भारी

20 दिसम्बर

जिओ सिनेमा

मूनवाक

20 दिसम्बर

जिओ सिनेमा

मूरा

20 दिसम्बर

प्राइम वीडियो

यह भी पढ़ें: IMDb Most Popular Web Series 2024: इन 10 वेब सीरीज के लिए देखी गई दीवानगी, लिस्ट में आपका पसंदीदा शो है या नहीं?

स्वाइप क्राइम

20 दिसम्बर

एमएक्स प्लेयर

द सिक्स ट्रिपल एट

20 दिसम्बर

नेटफ्लिक्स

यो यो हनी सिंह फेमस

20 दिसम्बर

नेटफ्लिक्स