मुंबई। Vikrant Massey As Sri Sri Ravi Shankar: विक्रांत मेसी ने पिछले कुछ समय में खुद को एक बेहतरीन अभिनेता के तौर पर स्थापित किया है। टीवी से ओटीटी और फिर फिल्मों में अपनी अदाकारी से प्रभावित करने वाले विक्रांत अब एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं।
विक्रांत आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रवि शंकर की भूमिका निभाने जा रहे हैं। व्हाइट शीर्षक से बन रही इस फिल्म का निर्माण सिद्धार्थ आनंद और महावीर जैन करने वाले हैं।
अंतरराष्ट्रीय फिल्म है व्हाइट
सिद्धार्थ ने पठान, वॉर और फाइटर जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के बाद अपनी कम्पनी मारफ्लिक्स शुरू की है, जिसकी पहली फिल्म ज्वेल थीफ नेटफ्लिक्स पर आज (शुक्रवार) रिलीज हो गई है।
महावीर जैन ने ऊंचाई का निर्माण किया था और हाल ही में उन्होंने करण जौहर के साथ कार्तिक आर्यन स्टारर नागजिला की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Ahaan Panday Debut: यशराज बैनर की फिल्म से होगा Star Kid अहान पांडेय का डेब्यू, टाइटल और रिलीज डेट का एलान
व्हाइट एक रोमांचक अंतरराष्ट्रीय थ्रिलर फिल्म होगी। फिल्म की शूटिंग की तैयारी कोलम्बिया में चल रही है और जुलाई से शूटिंग शुरू होगी।
यह फिल्म एक अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ कोलम्बिया के 52 साल लंबे गृहयुद्ध को खत्म करने की प्रेरणादायक कहानी दिखाएगी, जो शांति स्थापना की एक अनसुनी कहानी है।
विक्रांत मेसी (Vikrant Massey As Sri Sri Ravi Shankar) के लंबे बाल और शारीरिक बदलाव ने उनके इस किरदार की चर्चा शुरू कर दी थी।
’12वीं फेल’ और ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय के बाद विक्रांत इस फिल्म में भी अपने किरदार के लिए खास तैयारी कर रहे हैं।
‘व्हाइट’ का निर्देशन विज्ञापन फिल्म निर्माता मॉन्टू बसी करेंगे। यह फिल्म दिखाएगी कि कैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान ने दुनिया के सबसे लंबे संघर्षों में से एक को खत्म करने में मदद की।
बेहतरीन कहानी और सिनेमा के दिग्गजों की टीम के साथ, ‘व्हाइट’ भारत से एक ऐसी अंतरराष्ट्रीय फिल्म होगी, जो शांति और मानवता की अनोखी कहानी को दुनिया तक पहुंचाएगी।
विक्रांत ने की थी ब्रेक की घोषणा
पिछले साल दिसम्बर में विक्रांत मेसी ने अभिनय से ब्रेक लेने की अचानक घोषणा करके चौंका दिया था। उस समय कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि विक्रांत फरहान अख्तर की फिल्म डॉन 3 के लिए ब्रेक ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता के बीच ’12th फेल’ एक्टर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
डॉन 3 में वो बिल्कुल नये अंदाज में नजर आएंगे, जिसके लिए वक्त चाहिए। हालांकि, इन खबरों की कोई पुष्टि नहीं है। वैसे विक्रात फिलहाल आंखों की गुस्ताखियां की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें शनाया कपूर फीमेल लीड हैं।