आख़िरकार विक्रमादित्य को मिल गया ‘भावेश जोशी’

कई सालों से लटकी विक्रमादित्य मोटवाने की फ़िल्म भावेश जोशी को नई ज़िंदगी मिल गई है। इमरान ख़ान और सिद्धार्थ मल्होत्रा के नकारने के बाद अब अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर भावेश जोशी बनेंगे।




मुंबई: अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन कपूर इस साल राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फ़िल्म मिर्ज़्या से डेब्यू कर रहे हैं। मगर डेब्यू फ़िल्म रिलीज़ होने से पहले ही कपूर जूनियर को करियर की दूसरी फ़िल्म मिल गई है।

विक्रमादित्य मोटवाने काफी वक़्त से इस फ़िल्म को बनाना चाह रहे थे। सबसे पहले उन्होंने भावेश जोशी के लिए इमरान ख़ान को चुना था। इमरान ने फ़िल्म की तैयारी भी शुरू कर दी थी, मगर कुछ वक़्त बाद वो पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का हवाला देकर पीछे हट गए।

इसके बाद एंट्री हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की, मगर थोड़े वक़्त बाद उन्होंने भी फ़िल्म से हाथ खींच लिए। दो नाकामियों के बाद मोटवाने ने भावेश जोशी को ठंडे बस्ते में डाल दिया, मगर अब फिर उम्मीदें जगी हैं।

भावेश जोशी एक सुपरहीरो फ़िल्म है, जिसमें एक साधारण इंसान को बुराइयों से लड़ते हुए दिखाया जाएगा। फ़िल्म अगले महीने शुरू हो रही है।