मुंबई। Upcoming OTT Releases: सिनेमाघरों में इस वक्त सिकंदर के अलावा कोई खास फिल्म देखने के लिए नहीं है। सनी देओल की जाट 10 अप्रैल को रिलीज होगी, जो इस महीने की पहली बड़ी हिंदी रिलीज फिल्म है। मगर, ओटीटी पर यह हफ्ता खाली नहीं जाएगा।
ओटीटी के चाहने वालों के लिए अप्रैल के पहले हफ्ते में मनोरंजन का भरपूर इंतजाम है। नई और पुरानी फिल्मों के साथ सीरीज भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज हो रही हैं। जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा इस हफ्ते ओटीटी पर आ रही है तो आर माधवन की टेस्ट सीधे ओटीटी पर रिलीज हो रही है।
इसके अलावा म्यूजिकल थ्रिलर सीरीज चमक का दूसरा सीजन भी आ रहा है। इस हफ्ते की पूरी लिस्ट आपके लिए यहां हाजिर है।
मॉबलैंड
When And Where: 31 मार्च, जिओ हॉटस्टार
क्रेवन द हंटर
When And Where: 31 मार्च, नेटफ्लिक्स
ज्यूरर 2
When And Where: 31 मार्च, जिओ हॉटस्टार
डील ऑर नो डील सीजन 5
When And Where: 2 अप्रैल, प्राइम वीडियो
बैंगर
When And Where: 2 अप्रैल, नेटफ्लिक्स
अ रियल पेन
When And Where: 3 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार
97वें एकेडमी अवॉर्ड्स में अ रियल पेन के लिए कीरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया था। इस हफ्ते इस फिल्म को ओटीटी पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: April Movies In Cinemas: अप्रैल में तय होगा ‘सिकंदर’ का मुकद्दर, ‘जाट’ लाएगा बॉक्स ऑफिस पर सुनामी?
जुरासिक वर्ल्ड- केओस थ्योरी सीजन 3
When And Where: 3 अप्रैल, नेटफ्लिक्स
एनिमेशन सीरीज का तीसरा सीजन इस हफ्ते आ रहा है। इसके दो सीजन 2024 में आ चुके हैं।
पल्स
When And Where: 3 अप्रैल, नेटफ्लिक्स
इस मेडिकल ड्रामा सीरीज में विला फिट्जगेराल्ड और कोलिन वूडेल लीड रोल्स में हैं। विला को दर्शक प्राइम वीडियो की एक्शन थ्रिलर सीरीज रीचर के पहले सीजन में देख चुके हैं।
चमक सीजन 2
When And Where: 4 अप्रैल, सोनी लिव
इस हफ्ते का मुख्य आकर्षण चमक का दूसरा सीजन है। इस म्यूजिकल सीरीज में काला की कहानी दिखाई जा रही है, जो कनाडा से भागकर पंजाब आता है। यहां उसे अपने पिता के हत्यारों को खोजना है।
कर्मा
When And Where: 4 अप्रैल, नेटफ्लिक्स
यह दक्षिण कोरिया की क्राइम थ्रिलर सीरीज है। इसमें स्क्विड गेम फेम पार्क हाय-सू मुख्य भूमिका में हैं।
लवयापा
When And Where: 4 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार
आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया था। हालांकि, जुनैद का फिल्म डेब्यू नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म महाराज था।
टेस्ट
When And Where: 4 अप्रैल, नेटफ्लिक्स
यह तमिल फिल्म हिंदी समेत अन्य भाषाओं में रिलीज की जा रही है। फिल्म में आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ लीड रोल्स में हैं।
टच मी नॉट
When And Where: 3 अप्रैल, जिओ हॉटस्टार
यह कोरियन सीरीज ही इज साइकोमेट्रिक का तेलुगु रीमेक है। इसकी कहानी एक ऐसे युवा पर आधारित है, जिसमें पैरानॉरमल क्षमताएं मौजूद हैं।