मुंबई: ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर फ़िल्ममेकर्स समेत कई लोगों के निशाने पर आए केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी के विकीपीडिया पेज के साथ किसी ने छेड़छाड़ करके उनके परिचय में गालियां डाल दी हैं।
ये गालियां हिंदी की हैं, और परिचय की पहली पंक्ति में रोमन में लिखी गई हैं, जिनका अनुवाद है- पहलाज निहलानी केंद्रीय फ़िल्म प्रमाणन बोर्ड के बहन**, मदर** हैं। इस पंक्ति में निहलानी के पद ‘चेयरमैन’ की जगह गालियां लिख दी गई हैं।
ये काम किसी शरारती तत्व का माना जा रहा है। गौरतलब है, कि एक निश्चित प्रक्रिया को फॉलो करके विकीपीडिया पेज को संपादित किया जा सकता है। निहलानी ने ‘उड़ता पंजाब’ को 13 कट्स की लिस्ट जारी की थी, जिसके बिना फ़िल्म को A सर्टिफिकेट भी देने से मना कर दिया था।
मेकर्स इसके ख़िलाफ़ बॉम्बे हाईकोर्ट चले गए, जहां से फ़िल्म को महज़ एक कट के साथ रिलीज़ करने की अनुमति दे दी गई। ‘उड़ता पंजाब’ को बुधवार (15 जून) को बोर्ड का सर्टिफिकेट मिला, जिसमें लिखा गया कि फ़िल्म को हाईकोर्ट के जजों ने पास किया है।