Inside The Story
* 22 साल पुरानी घटना पर बनी है फिल्म
* हिंदी के पत्रकार बने हैं विक्रांत मैसी
* स्क्रीनिंग में स्टार कास्ट भी रही मौजूद
मुंबई। The Sabarmati Report: विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की सोमवार को संसद भवन में स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सांसदों के साथ फिल्म देखी। संसद भवन के बालयोगी आडिटोरियम में शाम को 4 बजे स्पेशल शो रखा गया था।
इस दौरान फिल्म के कलाकार विक्रांत मैसी, राशि खन्ना, रिद्धि डोगरा, निर्माता एकता कपूर और वेटरन एक्टर जीतेंद्र भी मौजूद रहे।
समय निकालने के लिए पीएम को कहा शुक्रिया
विक्रांत ने स्कीनिंग की तस्वीरें शेयर करके लिखा- यह दिन मुझे उम्रभर याद रहेगा। हमारी फिल्म देखने की खातिर समय निकालने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हमेशा आभारी रहूंगा। आपकी प्रशंसा कभी भूल नहीं सकते।
यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report Box Office: 35 करोड़ के पार हुई विक्रांत मैसी की फिल्म, आज देखेंगे पीएम
दर्शकदीर्घा में पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, इन्फॉरमेशन एंड ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
पीएम मोदी ने भी ये तस्वीरें सोशल मीडिया में साझा की हैं। उन्होंने लिखा कि मैंने एनडीए सांसदों के साथ फिल्म देखी। मैंने मेकर्स की उनके प्रयासों के लिए सराहना की।
कंगना रनौत ने भी देखी फिल्म
तमाम अन्य सांसदों में कंगना रनौत भी स्क्रीनिंग में मौजूद रहीं। कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद हैं। उनकी फिल्म इमरजेंसी भी अगले साल जनवरी में रिलीज होने जा रही है। स्क्रीनिंग के बाद कंगना ने मीडिया से बात करते हुए द साबरमती रिपोर्ट को जरूरी फिल्म बताया।
22 साल पुरानी घटना पर बनी है The Sabarmati Report
गोधरा स्टेशन पर ट्रेन में आग लगा दी गई। आग किसने लगाई, इसको लेकर विवाद रहा है। एक पक्ष इसके पीछे साजिश होने का दावा करता रहा है। दूसरा पक्ष इसे हादसा कहता रहा है। साबरमती एक्सप्रेस की आग के बाद ही गोधरा के दंगे हुए थे, जिसने पूरे देश को हिला दिया था।
15 नवम्बर को थिएटर्स में रिलीज हुई द साबरमती एक्सप्रेस 2002 में गोधरा में हुई साबरमती एक्सप्रेस को आग लगाने की घटना पर बनी है। इस ट्रेन में दर्जनों की संख्या में कारसेवक अयोध्या से लौट रहे थे। उनके साथ महिलाएं और बच्चे भी थे।
यह भी पढ़ें: Vikrant Massey: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की सफलता के बीच ’12th फेल’ एक्टर ने क्यों छोड़ा बॉलीवुड?
द साबरमती रिपोर्ट की कहानी मूल रूप से इस घटना की मीडिया कवरेज को दिखाती है कि कैसे कुछ मीडिया संस्थानों ने इसे खबरों में हादसा कहकर दिखाया था, जबकि यह एक साजिश थी। फिल्म में विक्रांत मैसी हिंदी भाषा के पत्रकार के रोल में हैं, जो सच को बाहर लाना चाहता है।
रिद्धी डोगरा अंग्रेजी की पत्रकार और एंकर के रोल में हैं, जबकि राशि खन्ना भी पत्रकार के रोल में हैं, जो विक्रांत मैसी की उसके मकसद में मदद करती है।
फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। रिलीज के 17 दिनों में फिल्म 30 करोड़ के आसपास ही जुटा सकी है। हालांकि, फिल्म के विषय को देखते हुए इसे सभी बीजेपी शासित राज्यों में टैक्स फ्री घोषित किया जा चुका है।