मुंबई, एससी संवाददाता : 86th एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में भेजी गई इंडियन फिल्म ‘द गुड रोड’ की ऑस्कर यात्रा पर नामांकन के पहले चरण में ही ब्रेक लग गए हैं।

डायरेक्टर ज्ञान कोरया
डायरेक्टर ज्ञान कोरया

 

अकेडमी की वेबसाइट के मुताबिक़, फॉरेन लैंग्वेज केटेगरी में नामांकन की वोटिंग के अगले राउंड के लिए जिन नौ फ़िल्मों को चुना गया है, उनमें डायरेक्टर ज्ञान कोरिया की गुजराती फ़िल्म ‘द गुड रोड’ शामिल नहीं है।

इस केटेगरी में दुनिया भर से कुल 76 फ़िल्में वोटिंग के पहले राउंड के लिए चुनी गई थीं। जिन फ़िल्मों को वोटिंग के अगले राउंड के लिए चुना गया है, वो इस प्रकार हैं –

 

1-     द ब्रोकन सर्किल ब्रेकडाउन, डायरेक्टर फेलिक्स वान ग्रोएनिंजन, बेल्जियम

2-     एन एपिसोड इन द लाइफ़ ऑफ़ एन आयरन पिकर, डायरेक्टर डेनिस टेनोविक, बोस्निया

3-     द मिसिंग पिक्चर, डायरेक्टर रिथी पन्ह, कंबोडिया

4-     द हंट, डायरेक्टर विंटरबर्ग, डेनमार्क

5-     टू लाइव्स, डायरेक्टर जॉर्ज मास, जर्मनी

6-     द ग्रेंडमास्टर, डायरेक्टर वांग कारवाय, हांगकांग

7-     द नोटबुक, डायरेक्टर जेनॉस ज़ॉश, हंगरी

8-     द ग्रेट ब्यूटी, डायरेक्टर पाउलो सॉरेंटिनो, इटली

9-     ओमार, डायरेक्टर हैनी अबू असद, फिलिस्तीन

 

इन नौ फ़िल्मों में से अवॉर्ड के लिए पांच का नॉमिनेशन किया जाना है, जिसका ऐलान 16 जनवरी को होगा। आपको बताते चलें, कि ‘द ग्रेट रोड’ को इंडिया की ऑफिशियल एंट्री चुने जाने पर काफी हंगामा हुआ था। इसकी दावेदारी को कई फ़िल्ममेकर्स ने चेलेंज किया था, जिनमें ‘द लंच बॉक्स’ के प्रोडयूसर्स भी शामिल थे। ‘द लंच बॉक्स’ को 86th एकेडमी अवॉर्ड्स में इंडिया की ऑफ़िशियल एंट्री के लिए स्ट्रांग कंटेंडर माना जा रहा था। ‘द गुड रोड’ को प्रोड्यूस किया नेशनल फ़िल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने, जबकि अजय गेही और सोनाली कुलकर्णी ने लीड रोल्स निभाए हैं।