The Delhi Files Teaser: गणतंत्र दिवस पर रिलीज हुआ द दिल्ली फाइल्स का टीजर, झकझोरती है मिथुन चक्रवर्ती की अदाकारी

The Delhi Files teaser out staring Mithun Chakravorty. Photo- screenshot.

मुंबई। The Delhi Files Teaser: द ताशकंद फाइल्स और द कश्मीर फाइल्स के बाद विवेक अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ सीरीज में अगली फिल्म द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर है। गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म का टीजर रिलीज किया गया है, जो भारतीय गणराज्य की परमपराओं से ताल मिलाकर चलता है।

क्या कहता है द दिल्ली फाइल्स का टीजर?

टीजर विचारोत्तेजक और झकझोरने वाला है। एक अंधेरी सुनसान गली में एक बुजुर्ग धीरे-धीरे चलकर आ रहा है। अपनी लरजती आवाज में वो भारत के संविधान की प्रस्तावना को दोहरा रहा है-

WE, THE PEOPLE OF INDIA, having solemnly resolved to constitute

India into a SOVEREIGN SOCIALIST SECULAR DEMOCRATIC REPUBLIC

and to secure to all its citizens:

JUSTICE, social, economic and political;

LIBERTY of thought, expression, belief, faith and worship;

EQUALITY of status and of opportunity;

and to promote among them all

FRATERNITY assuring the dignity of the individual and the unity and integrity of the Nation;

IN OUR CONSTITUENT ASSEMBLY this twenty-sixth day of November, 1949, do HEREBY ADOPT, ENACT AND GIVE TO

OURSELVES THIS CONSTITUTION.

कैमरे के करीब आते-आते प्रस्तावना पूरी होती है और कैमरे पर चमकता है एक खस्ताहाल बुजुर्ग का चेहरा, जो सम्भवत: पूरी तरह होश में नहीं है और उसकी बहकती आवाज में डूबते अल्फाज दिल को झकझोरते हैं।

यह भी पढ़ें: Jaat Release Date: कस लीजिए कमर! इस दिन आ रहा है जाट… शुरू होगी ‘पुष्पा 2’ के रिकॉर्ड टूटने की उल्टी गिनती

बुजुर्ग के किरदार में मिथुन चक्रवर्ती का अभिनय कमाल का है और दिल में गहरा उतरता है। इस किरदार को देखकर इसके बारे में अधिक जानने के लिए टीजर उत्सुकता जगाता है। आखिर कौन है यह व्यक्ति और क्यों नेश की हालत में संविधान की प्रस्तावना को दोहरा रहा है, एक भी शब्द भूले बिना।

फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवम्बर में शुरू हुई थी। विवेक ने एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें कोलकाता के सेट की झलक दिखाई गई थी। विवेक ने इसके साथ लिखा था- शुभारम्भ। आपके आशीर्वाद से द दिल्ली फाइल्स की शूटिंग आज शुरू हो गई है। क्रू की देवियों ने पूजा की।

विवेक ने मुश्किल कहानी को निडरता और ईमानदारी के साथ दिखाने के लिए साहस देने की दुआ भगवान से मांगी थी।

कब रिलीज होगी The Delhi Files?

द दिल्ली फाइल्स- द बिहार चैप्टर (The Delhi Files Teaser) इसी साल 15 अगस्त पर रिलीज होने वाली है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शामिल है।