मुंबई। The Accidental Prime Minister: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह गुरुवार शाम दुनिया को अलविदा कह गये। डॉ. सिंह देश के ऐसे राजनेता रहे हैं, जो अपनी सरलता, सहजता और विनम्रता के लिए जाने गये। एक खालिस नेता के बहुत सारे गुण में उनमें नहीं थे, मगर अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर बहुत कम लोग उनका मुकाबला कर सकते हैं।
2004 से 2014 के दौरान प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह को लेकर समाचार चैनलों और कार्यक्रमों में काफी बातें होती थीं। उन पर राजनीतिक टीका-टिप्पणी की जाती थी। शोज में उनका मजाक बनाया जाता था, मगर डॉ. सिंह ने प्रधानमंत्री पद की गरिमा को क्षति नहीं पहुंचने दी।
2014 में जब सत्ता परिवर्तन हुआ तो बीजेपी केंद्र में आई और तब से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। इस दौरान मीडिया से लेकर फिल्मों तक पर एक निश्चिl एजेंडा का पालन करने का आरोप विपक्षी दल और लोग लगाते रहे हैं।
2019 में आई द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ऐसी ही फिल्म है, जिस पर प्रोपेगैंडा फिल्म होने के आरोप लगे। इस फिल्म में अनुपम खेर ने शीर्षक किरदार निभाया था। अब डॉ. मनमोहन सिंह के निधन के बाद यह फिल्म सतह पर आ गई है।
कैसे शुरू हुआ The Accidental Prime Minister पर विवाद?
दरअसल, अनुपम खेर ने डॉ. सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि यह किरदार निभाने के लिए उन्होंने एक साल से अधिक डॉ. मनमोहन सिंह को स्टडी किया था। अनुपम ने उन्हें बेहतरीन इंसान और अर्थशास्त्री बताते हुए लिखा था कि वो उतने काबिल राजनेता नहीं थे।
यह भी पढ़ें: Dr. Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम के निधन से शोक में डूबी भारतीय फिल्म इंडस्ट्री, आज नहीं आएगा ‘सिकंदर’ का टीजर
Deeply saddened to know about the demise of former #PrimeMinister of India #DrManmohanSingh! Having studied him for more than a year for the movie #TheAccidentalPrimeMinister, it felt that I actually spent that much time with him. He was inherently a good man. Personally… pic.twitter.com/y6ekLH5owr
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
उधर, वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी ने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर का पोस्टर शेयर करके लिखा- ”अगर आपको उन झूठों के बारे में जानना है, जो मनमोहन सिंह के बारे में फैलाये गये थे तो द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर दोबारा देखिए। यह सिर्फ सबसे खराब हिंदी फिल्म नहीं है, बल्कि एक मिसाल है कि कैसे मीडिया का इस्तेमाल करके एक अच्छे इंसान की छवि बिगाड़ी गई।”
If you want to remember the lies that were told about Manmohan Singh you should rewatch The Accidental Prime Minister
— vir sanghvi (@virsanghvi) December 27, 2024
It is not only one of the worst Hindi movies ever made but is an example of how media was used to tarnish the name of a good man pic.twitter.com/p3Fxt8Evom
सांघवी की इस पोस्ट के बाद यह फिल्म करने के लिए अनुपम खेर को ट्रोल किया जाने लगा। उनकी श्रद्धांजलि पर भी सवाल उठाये जाने लगे। लोगों का गुस्सा अनुपम खेर की टाइमलाइन पर भी नजर आया।
हंसल मेहता ने किया वीर सांघवी को सपोर्ट
फिल्ममेकर हंसल मेहता ने सांघवी की पोस्ट को रीपोस्ट करके +100 लिखा। सांघवी और हंसल मेहता की आलोचनाओं के बाद अनुपम खेर ने जवाब में उनके ही कुछ पुराने ट्वीट्स शेयर किये, जो हंसल और सांघवी की मौजूदा पोस्ट में विरोधाभास जाहिर कर रहे हैं।
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर में हंसल ने क्रिएटिव डायरेक्टर की जिम्मेदारी सम्भाली थी। अनुपम ने हंसल के ट्वीट को शेयर कर लिखा-
”इस थ्रेड में हिपोक्राइट वीर सांघवी नहीं हैं। वो किसी फिल्म को पसंद ना करने के लिए आजाद हैं। लेकिन, हंसल मेहता द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के क्रिएटिव डायरेक्टर थे, जो लंदन में फिल्म की पूरी शूटिंग के दौरान मौजूद थे। उन्होंने अपने क्रिएटिव इनपुट दिये और इसके लिए फीस भी ली होगी।
इसलिए, सांघवी की पोस्ट पर उनका 100% लिखना उनका दोहरा चरित्र दिखाता है। ऐसा नहीं कि मैं मिस्टर सांघवी से इत्तेफाक रखता हूं। हम सब खराब और अलग काम करने की गलतियां करते हैंस लेकिन उन्हें हम साथ लेकर चलते हैं। हंसल मेहता की तरह नहीं, जो कुछ खास लोगों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।
हंसल, बड़े होइए। मेरे पास आज भी हमारी शूटिंग के दौरान के वीडियो और फोटोज हैं।”
यह भी पढ़ें: Dr. Manmohan Singh Death: जब न्यूज शो में पूर्व पीएम पर बनते थे जोक, याद कर वीर दास बोले- आज सोच भी नहीं सकते…
The HYPOCRITE in this thread is NOT @virsanghvi. He has the freedom to not like a film. But @mehtahansal was the #CreativeDirector of #TheAccidentalPrimeMinister. Who was present at the entire shoot of the film in England! Giving his creative inputs and must have taken the fee… https://t.co/tkr3H1ChyX
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
अनुपम खेर ने हंसल मेहता के वो ट्वीट्स भी शेयर किये, जिनमें हंसल ने फिल्म का ट्रेलर आने पर निर्देशक विजय गुट्टे, अनुपम और राहुल खन्ना की तारीफों के पुल बांधे थे। राहुल ने पीएम डॉ. सिंह के सलाहकार रहे संजय बारू का रोल निभाया था, जिनकी किताब पर द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर बनाई गई थी।
Without Comments!👇 https://t.co/saSsaGGAcJ
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 27, 2024
बैकफुट पर हंसल, पेश की सफाई
अनुपम खेर के इस खुलासे के बाद हंसल मेहता बैकफुट पर आये और अपनी सफाई पेश की। उन्होंने लिखा- बिल्कुल, मैं अपनी गलतियों से पल्ला नहीं झाड़ता, मिस्टर खेर। मैं स्वीकार करता हूं कि मैंने गलती की। क्या ऐसा नहीं कर सकता, सर? मैंने अपना काम उतनी शिद्दत से किया, जितना करने दिया गया। क्या आप इससे इनकार कर सकते हैं?
लेकिन, इसका यह मतलब तो नहीं कि मैं फिल्म को डिफेंड करता रहूं या मैं अपने फैसले को सही साबित करूं। ब्राउनी प्वाइंट्स और हिपोकेसी की बात है तो मैं पूरे सम्मान के साथ यह कहता हूं कि आ मुझे उसी पैमाने से तौल रहे हैं, जिससे खुद को तौलते हैं।
एक अन्य पोस्ट में हंसल ने लिखा- वैसे अनुपम सर, आप जो चाहे कह सकते हैं। मेरा नाम उछाल सकते हैं। माफी चाहूंगा, अगर अनचाहे ही सही, मैंने आपको चोट पहुंचाई। आपको प्यार भेज रहा हूं। आप जब चाहें, हम बात करके सब साफ कर लेंगे। मैं भविष्य में इसे बिगाड़ने के लिए ट्रोल्स को जगह नहीं दूंगा। शुभरात्रि, क्रिसमस की देर से बधाई और नये साल की अग्रिम बधाई।
वीर सांघवी को अनुपम खेर का जवाब
हंसल मेहता को जवाब देने के बाद अनुपम खेर ने शनिवार सुबह वीर सांघवी के पुराने ट्वीट्स शेयर किये, जिनमें उन्होंने मनमोहन सिंह को कमजोर प्रधानमंत्री बताया था। ट्वीट्स 2016 के हैं। सांघवी ने एक चैट में लिखा था- मनमोहन सिंह की कोई विरासत नहीं है, सिवाय इसके कि उन्होंने मोदी के सत्ता में आने का मार्ग प्रशस्त किया। यूपीए 2 के दौरान वो भारत सबसे खराब प्रधानमंत्री थे। यहां तक कि देवगौड़ा से भी खराब।
No comments. pic.twitter.com/hPXtjHKgcq
— Anupam Kher (@AnupamPKher) December 28, 2024
हालांकि, इन अनुपम खेर की इस पोस्ट से पहले शुक्रवार रात को ही वीर सांघवी ने अनुपम खेर को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी थी। उन्होंने जवाब में लिखा- अनुपम, आ सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक हैं। आप अपनी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करके किसी किरदार को निभाते हैं। कोई आपको दोष नहीं दे रहा। यह वो लोग हैं, जिन्होंने लिखा और जिन्होंने फिल्म बनाई, जवाब उन्हें देना है। अगर आप मैकबेथ का किरदार निभाएंगे तो कोई आको बैनको के कत्ल के लिए जिम्मेदार नहीं ठहराएगा। एक अभिनेता यही तो करता है।
क्या है द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर फिल्म?
2019 में रिलीज हुई द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिटर का निर्देशन विजय गुट्टे ने किया था। फिल्म संजय बारू की इसी नाम से आई किताब का स्क्रीन अपेडेप्टेशन है। फिल्म में 2004 से 2014 तक यूपीए के प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान की घटनाओं को दिखाया गया था। फिल्म मुख्य तौर पर इस बात पर फोकस करती है कि कैसे कांग्रेस के वंशवाद को बढ़ावा देने की प्रवृत्ति का शिकार डॉ. मनमोहन सिंह बने। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जमीन देने के लिए पार्टी ने निरंतर डॉ. सिंह का नजरअंदाज किया।
फिल्म में सोनिया गांधी का किरदार सुजैन बर्नर्ट ने निभाया था, जबकि अर्जुन माथुर राहुल गांधी के रोल में थे। आहना कुमरा प्रियंका गांधी के रोल में थीं। यह फिल्म रिलीज के समय भी बहस के केंद्र में रही थी। पेन मूवीज के यू-ट्यूब चैनल पर फिल्म मुफ्त देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Raj Kapoor’s 100th Birth Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी से की कपूर फैमिली ने मुलाकात, करीना ने साझा कीं तस्वीरें