मुंबई: ‘अलीगढ़’ में गे प्रोफेसर की भूमिका के लिए तालियां और तारीफ़ें बटोर रहे मनोज बाजपेयी अब तांडव कर रहे हैं, लेकिन इस तांडव की कहानी कुछ अलग है। दरअसल, ‘तांडव’ टाइटल है एक शॉर्ट फ़िल्म का, जिसे देवाशीष मखीजा ने डायरेक्ट किया है।
लगभग 11 मिनट की इस फ़िल्म में मनोज मुंबई पुलिस के हेड कांस्टेबल के क़िरदार में हैं, जो पैसों की किल्लत के चलते ज़रूरतें पूरी नहीं कर पाता, मगर आर्थिक मजबूरियां उसकी ईमानदारी को हरा नहीं पातीं।
ऐसी कशमकश के बीच जब दिलो-ज़हन को कुछ सूझता नहीं, तो वो तांडव करने लगता है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देखिए, मनोड बाजेपेयी का ‘तांडव’, जिसमें शिव का क्रोध नहीं, बल्कि क्रोध को पी जाने का संदेश छिपा है।