डेस्क रिपोर्टर, मुंबई। अभिनेता से नेता बने सनी देओल ने अपनी संसदीय क्षेत्र गुरदासपुर जाकर विकास कार्यों की समीक्षा की। सनी ने अपने दौरे की तस्वीरें सोशल मीडिया में पोस्ट की हैं, जिनमें सनी अपनी टीमों के साथ नज़र आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने सनी देओल को गुरदासपुर से लोक सभा चुनाव में उतारा था। इस सीट से पहले स्वर्गीय विनोद खन्ना सांसद थे। चुनाव में सनी ने भारी बहुमत से जीत हासिल की और पहली बार में ही संसद पहुंच गये। सांसद चुने जाने के बाद यह पहली बार है, जब सनी ने गुरदासपुर जाकर विकास कार्यों की पड़ताल की हो। सनी ने इस दौरे की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। सनी ने श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर की टीमों से मुलाक़ात की और सुजानपुर का दौरा किया ।
Today, met teams at Sri Kartarpur Sahib corridor to review progress of corridor work. pic.twitter.com/bvJHOcPR8L
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) 15 June 2019
सनी देओल के इन फोटो पर डैड धर्मेंद्र ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। धर्मेंद्र ने लिखा- मुझे तुम पर गर्व है। आओ अपने गुरदासपुर के लिए बेहतरीन काम करें।
God bless you, I am proud of you my son. Let us do our best for our Gurdas pur .🙏
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) 15 June 2019
Visited Sujanpur to understand various infrastructure requirements. pic.twitter.com/0nNx80lzoz
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) 15 June 2019
बता दें कि सनी देओल को कुछ दिन पहले काफ़ी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था, जब उन्होंने किसी पहाड़ी इलाके से अपनी यात्रा का वीडियो शेयर किया था। लोगों ने कहा था कि अपने संसदीय क्षेत्र में दौरा करने बजाए सनी सैर-सपाटा कर रहे हैं।