मुंबई। Jaat Trailer Out: हिंदी सिनेमा में अपने ढाई किलो के हाथ से एक्शन का दम दिखाने वाले सनी देओल जाट के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। सनी की इस फिल्म का इंतजार उनके फैंस तभी से कर रहे हैं, जब इसकी घोषणा की गई थी और आज सोमवार को फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया।
ट्रेलर सनी देओल के हाथों और बातों के पंच से भरपूर है। एक विशुद्ध कमर्शियल फिल्म का ट्रेलर जिस तरह होना चाहिए, जाट उस पर पूरी तरह खरा उतरता है। सनी एक बार फिर आग उगलने वाले अंदाज में ट्रेलर में नजर आ रहे हैं। ट्रेलर फिल्म के लिए उत्सुकता जगाता है।
एक्शन मोड में सनी देओल
2 मिनट 52 सेकंड के ट्रेलर में सनी को फौजी दिखाया गया है, जो बुराई का खात्मा अपने स्टाइल से करता है। फसल उगाने वाली जमीन में जब लाशों की खेती होने लगे तो खरपतवारों को उखाड़ने जाट आता है। सनी देओल जिस करह के एक्शन के लिए जाने जाते हैं, जाट के ट्रेलर में वो सारे तत्व हैं।
यह भी पढ़ें: IPL VS Bollywood: अगले दो महीने क्रिकेट बनेगा बॉलीवुड का सिरदर्द? टूर्नामेंट के दौरान रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में
सनी की साउथ में धमक
फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जिनका यह हिंदी डेब्यू है। हालांकि, फिल्म का ट्रीटमेंट दक्षिण भारतीय फिल्मों के अंदाज में रखा गया है। जाट के निर्माता मैत्री मूवी मेकर्स हैं, जिन्होंने पुष्पा 2 जैसी बेहद कामयाबी फिल्म बनाई है।
जाट पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी के साथ साउथ की भाषाओं में भी रिलीज होगी और सनी दक्षिण भारत में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। फिल्म का एक संवाद इसी से जोड़कर लिखा गया है, जब सनी अपने अंदाज में कहते हैं- ओये, इस ढाई किलो के हाथ की ताकत पूरा नार्थ देख चुका है, अब साउथ देखेगा।
जाट में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह विलेन के रोल में हैं। संयमी खेर पुलिस अधिकारी बनी हैं। रेजिना कैसेंड्रा भी एक अहम किरदार में नजर आएंगी। जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। गदर 2 की बेहतहाशा कामयाबी के बाद अब जाट से उम्मीदें आसमान पर हैं।
इस फिल्म से उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर सकती है।