मुंबई: अगले हफ़्ते रिलीज़ हो रही सोनम कपूर की फ़िल्म ‘नीरजा’ को पाकिस्तान में बैन कर दिया गया है। ‘नीरजा’ पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे से 1986 में विमान पैन एम फ्लाइट 73 के हाईजैक की सत्य घटना पर आधारित फ़िल्म है।
पाकिस्तानी अथॉरिटीज़ को संदेह है, कि फ़िल्म में उनके देश को ख़राब ढंग से दिखाया गया होगा। दिलचस्प बात ये है, कि फ़िल्म को पाकिस्तान सेंसर बोर्ड में भेजे जाने से पहले ही बैन कर दिया गया है।
राम माधवानी डायरेक्टिड फ़िल्म फ्लाइट पर्सर नीरजा भनौत के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हाईजैक फ्लाइट में यात्रियों को बचाते हुए शहीद हो गई थीं। ये फ्लाइट मुंबई से कराची होते हुए अमेरिका जा रही थी।
‘नीरजा’ पाकिस्तान में चैनल्स पर भी नहीं दिखाई जाएगी। पाकिस्तान सेंसर बोर्ड के अधिकारियों का कहना है, कि फ़िल्म में पाकिस्तान विरोधी तत्व मौजूद हैं। साथ ही मुस्लिमों को ग़लत ढंग से पेश करती है।
इससे पहले पाकिस्तान में ‘हैदर’, ‘फैंटम’ और ‘एक था टाइगर’ बैन की जा चुकी हैं।