Bollywood Snippet: डेंगू के बाद ऐसी हो गई टाइगर श्रॉफ की हालत, शाहिद कपूर ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग

Tiger Shroff recovers from dengue and more news. Photo- Instagram

मुंबई। Bollywood Snippet: बॉलुवीड में सोमवार का दिन काफी चहल-पहल भरा रहा। अजय देवगन की फिल्म आजाद का ट्रेलर रिलीज हुआ। शाहिद कपूर ने विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। कंगना ने अपनी फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज किया। वहीं, टाइगर श्रॉफ ने डेंगू होने की सूचना दी।

इसके अलावा भी मनोरंजन इंडस्ट्री में कुछ और हलचल रही, जिनकी जानकारी बॉलीवुड स्निपेट में दी जा रही है, ताकि आप तक बॉलीवुड की हर छोटी-बड़ी खबर पहुंच सके।

टाइगर श्रॉफ ने डेंगू को दी मात

टाइगर श्रॉफ को डेंगू हो गया था। उन्होंने इसकी सूचना इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके दी। टाइगर ने बताया कि यह फोटो डेंगू से ठीक होने के एक दिन बाद ली गई है। फोटो में टाइगर ने सिर्फ निक्कर पहना हुआ है। उनकी गठी हुई मांसपेशियां दिख रही हैं। एब्स में कट्स साफ नजर आ रहे हैं। हालांकि, टाइगर कुछ दुबले लग रहे हैं और चेहरे से बीमारी के बाद की कमजोरी भी झलक रही है। टाइगर इस साल बागी 4 में नजर आएंगे, जो एक्शन प्रधान फिल्म है।

यह भी पढ़ें: Pushpa 2 Box Office Day 32: दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘पुष्पा 2’, दुनियाभर में कमाई 1800 करोड़ पार

इमरजेंसी का दूसरा ट्रेलर रिलीज

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इसी के मद्देनजर एक्ट्रेस ने सोमवार को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज किया, जो 1.50 मिनट का है। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी। इसका पहला ट्रेलर अगस्त में रिलीज किया गया था। आपातकाल के आसपास की घटनाओं को दिखाती फिल्म का निर्देशन कंगना ने किया है। इंदिरा गांधी की भूमिका भी उन्होंने ही अदा की है।

भूषण कुमार ने राजकुमार पेरिसामी को किया साइन

टी-सीरीज के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भूषण कुमार ने तमिल फिल्मों के उभरते हुए निर्देशक राजकुमार पेरिसामी को साइन किया है। पेरिसामी पिछले साल आई फिल्म आमरन के लिए खूब चर्चा में रहे। यह उनकी दूसरी फिल्म थी। इस फिल्म को कमल हासन ने प्रोड्यूस किया था।

यह भी पढ़ें: Azaad Trailer Review: अमन और ‘आजाद’ के साथ अंग्रेजों से लड़ने निकले ‘बागी’ अजय देवगन, पढ़ें कैसा है ट्रेलर?

यूरोपियन टी-20 लीग के को-ओनर बने अभिषेक बच्चन

अभिषेक बच्चन फिल्मों में अभिनय और निर्माण के साथ खेलों में भी रुचि रखते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स कबड्डी टीम के वो मालिक हैं। अभिषेक ने अब यूरोपियन टी-20 प्रीमियर लीग में बतौर को-ओनर इनवेस्ट किया है। 2025 में लीग की शुरुआत हो रही और इसके मैच 15 जुलाई से 3 अगस्त तक डबलिन और रॉटरडम में होंगे।

शाहिद कपूर ने शुरू की विशाल की फिल्म

शाहिद कपूर ने सोमवार से विशाल भारद्वाज निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी है। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी फीमेल लीड हैं। यह एक्शन फिल्म है, जो दिसम्बर में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में नाना पाटेकर और रणदीप हुड्डा भी अहम किरदारों में हैं।