Sky Force Trailer: नये साल की छुट्टियां खत्म, काम पर लौटा बॉलीवुड! अगले दो दिनों में रिलीज होंगे पांच फिल्मों के टीजर और ट्रेलर

Sky Force, Deva and Badass Ravi Kumar. Photo- Instagram

मुंबई। Sky Force Trailer: नये साल की खुमारी उतरने के बाद बॉलीवुड ने अब अंगड़ाई ली है और काम पर लौट चला है। इसी के मद्देनजर साल का पहला इतवार बिजी रहने वाला है। कल यानी 5 जनवरी को तीन फिल्मों की पहली झलक टीजर और ट्रेलर के रूप में सामने आएगी। यह फिल्में हैं- स्काय फोर्स, देवा और बैडएस रवि कुमार।

सोमवार को कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज होगा। स्काय फोर्स, इमरजेंसी और देवा जनवरी में रिलीज होंगी, जबकि बैडएस रवि कुमार फरवरी में थिएटर्स में आने वाली है।

स्काय फोर्स

इस महीने और 2025 में बॉलीवुड की पहली मोस्ट अवेटेड फिल्म स्काय फोर्स में अक्षय कुमार लीड रोल में हैं। उनके साथ वीर पहाड़िया बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 24 जनवरी को सिनेमाघरों में आएगी।

मैडॉक फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है। 5 जनवरी को ट्रेलर रिलीज के साथ स्काय फोर्स के प्रमोशंस शुरू हो रहे हैं। संदी केवलानी निर्देशित फिल्म में सारा अली खान, निमरत कौर और शरद केलकर भी अहम किरदारों में दिखेंगे। स्काय फोर्स की कहानी 1965 के भारत-पाक युद्ध से निकली है और पहली एयर स्ट्राइक को दिखाती है।

यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना

देवा

शाहिद कपूर फुल एक्शन मोड में लौट रहे हैं। उनकी फिल्म देवा 31 जनवरी को रिलीज होगी। 5 जनवरी को टीजर रिलीज के साथ शाहिद इसके प्रमोशंस का आगाज कर रहे हैं। पिछले दिनों मोशन पोस्टर शेयर करके फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की गई थी।

देवा का निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है। पूजा हेगड़े फिल्म में फीमेल लीड निभा रही हैं। शाहिद के साथ पूजा पहली बार पर्दे पर दिखेंगी। रोशन मलयालम सिनेमा के निर्देशक हैं। देवा के साथ वो बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Fresh Pairings in 2025: पर्दे पर पहली बार बनीं ये 19 जोड़ियां, बॉलीवुड में छाई रहेंगी रश्मिका मंदाना

बैडएस रवि कुमार

हिमेश रेशमिया लम्बे अर्से बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। उनकी फिल्म बैडएस रवि कुमार 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 5 जनवरी को ट्रेलर रिलीज के साथ हिमेश फिल्म के प्रमोशंस का श्रीगणेश करने जा रहे हैं।

बैडएस रवि कुमार अस्सी के दौर को समर्पित फिल्म है, जिसमें डिस्को म्यूजिक, डायलॉगबाजी और जमकर एक्शन होगा। हिमेश की यह 10वीं फिल्म है। यह उनकी फिल्म द एक्सपोजे का स्पिन ऑफ है। इसका निर्देशन कीथ गोम्स ने किया है।

इमरजेंसी

कंगना रनौत की डायरेक्टोरियल फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म विवादों के चलते पिछले साल रिलीज नहीं हो सकी थी। 6 जनवरी को ट्रेलर रिलीज के साथ कंगना फिल्म के प्रमोशंस शुरू कर रही हैं। बीजेपी से सांसद बनने के बाद कंगना की यह पहली रिलीज है।

फिल्म की कहानी 1975 में देश में लगे आपातकाल की घटनाओं को दिखाती है। कंगना खुद पीएम इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। अनुपम खेर, सतीश कौशिक, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन कद्दावर किरदारों में दिखेंगे।

आजाद

6 जनवरी को आजाद का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। अभिषेक कपूर निर्देशित यह फिल्म स्टार किड्स अमन देवगन और राशा थडानी के डेब्यू की वजह से चर्चा में है।

अमन, अजय दवगन के भांजे हैं, जबकि राशा रवीना टंडन की बेटी हैं। फिल्म 17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। हालांकि, इसका प्रमोशन काफी दिनों से चल रहा है। फिल्म के गाने भी रिलीज हो चुके हैं।