विवादित मुद्दों पर बनने वाली फ़िल्मों की रिलीज़ पर बैन को लेकर अक्सर मांग की जाती है। ‘शोरगुल’ के साथ भी ऐसा ही हुआ।
मुंबई: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आने वाली फ़िल्म ‘शोरगुल’ की रिलीज़ पर बैन लगाने की मांग को लेकर दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है। गौरतलब है, कि शोरगुल 2014 में उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फ़रनगर में हुए दंगों पर आधारित फ़िल्म है।
याचिका बीजेपी नेता संगीत सोम के भाई मिलन सोम की ओर दाखिल की गई थी। पी सिंह और जितेंद्र तिवारी निर्देशित शोरगुल में जिमी शेरगिल, आशुतोष राणा और संजय सूरी मुख्य क़िरदारों में शामिल हैं।
फ़िल्म की कहानी दो अलग सम्प्रदाय के प्रेमियों के बारे में है, जिसका राजनीतिक फ़ायदा उठाने के लिए समाज को दंगों की आग में झोंक दिया जाता है। ‘शोरगुल’ 24 जून को रिलीज़ के लिए निर्धारित है। ट्रेलर देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें—->