Screen Awards: शाहिद बेस्ट एक्टर, प्रियंका बेस्ट एक्ट्रेस

SCREEN TROPHY

मुंबई: 21 वें स्क्रीन अवॉर्ड्स में विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ और विकास बहल की फ़िल्म ‘क्वीन’ का जलवा रहा। ‘हैदर’ के लिए शाहिद कपूर को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया, वहीं ‘क्वीन’ के लिए विकास बहल को बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया।

haider shahid kapoor

‘मैरी कॉम’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड प्रियंका चोपड़ा के नाम रहा। ‘हैदर’ के लिए ही बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड तब्बू ने जीता। पॉप्यूलर केटेगरीज़ में शाह रूख़ ख़ान और दीपिका पादुकोणे को बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस के अवॉर्ड दिए गए। दोनों को ये अवॉर्ड्स ‘हैपी न्यू ईयर’ के लिए दिए गए हैं।

MARY KOM PC

‘मर्दानी’ से डेब्यू करने वाले एक्टर ताहिर राज भसीन को बेस्ट परफॉर्मेंस इन निगेटिव रोल से नवाज़ा गया। ताहिर ने ये अवॉर्ड हुमा कुरैशी के साथ शेयर किया, जिन्हें ‘डेढ़ इश्क़िया’ के लिए इसके लिए चुना गया है।

filmistaan1

‘फ़िल्मिस्तान’ के लिए बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का अवॉर्ड नितिन कक्कड़ को दिया गया, जबकि फ़िल्म की लीड एक्टर शारिब हाशमी को बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल और इनामुलहक़ को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर इन कॉमिक रोल अवॉर्ड दिए गए।
हेमा मालिनी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया।