मुंबई। Sikandar Release Date Confirmed: सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर की ईद के मौके पर रिलीज हो रही है। यह बात सभी को पता है, मगर फिल्म की सटीक रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा अब की गई है। सलमान ने बुधवार को फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया। खास बात यह है कि फिल्म शुक्रवार को रिलीज नहीं होगी।
इस बार ईद 31 मार्च या पहली अप्रैल को होगी। इसलिए, सिकंदर की रिलीज डेट 30 मार्च रखी गई है। यानी सलमान की फिल्म रविवार को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। फेस्टिव वीकेंड में फिल्मों को शुक्रवार या इससे पहले रिलीज करने का चलन है। बहुत कम मौकों पर इस परम्परा को तोड़ा गया है।
इससे पहले सलमान की टाइगर 3 भी 2023 में 12 नवम्बर को रविवार के दिन रिलीज हुई थी।
यह भी पढ़ें: March Movies In Cinemas: ‘छावा’ ने सम्भाला फरवरी, अब ‘द डिप्लोमैट’ और ‘सिकंदर’ के हवाले मार्च?
रविवार को क्यों होगी रिलीज?
रविवार को फिल्म रिलीज करने का कारण पूरी तरह कारोबारी है। ईद अगर 31 मार्च को पड़ती है तो उस दिन सोमवार होगा और अगर पहली अप्रैल को आती है तो उस दिन मंगलवार होगा। अब अगर सिकंदर ईद से पहले वाले शुक्रवार यानी 28 मार्च को रिलीज होती है तो फिल्म और ईद के बीच 3-4 दिन का फासला आ जाएगा।
साथ ही, इस दौरान रमजान के कारण फिल्म के ओपनिंग कलेक्शंस प्रभावित हो सकते थे। फिल्म को अगर अच्छी ओपनिंग नहीं मिली तो वर्ड ऑफ माउथ बिगड़ सकता है।
30 मार्च को फिल्म रिलीज होने से यह रिस्क काफी हद तक कम हो जाएगा, क्योंकि अगले ही दिन देश में ईद के त्योहार की रौनक शुरू हो जाएगी और जनता पूरी तरह फेस्टिव मूड में होगी। टाइगर 3 की रिलीज के वक्त यह स्ट्रैटजी फिल्म के फेवर में गई थी।
एआर मुरुगदास के साथ पहली फिल्म
सिकंदर, सलमान खान स्टाइल की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन एआर मुरुगदास ने किया है। उनके साथ सलमान की पहली फिल्म है। रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं। वहीं, सत्यराज फिल्म में खलनायक की भूमिका में हैं। काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर, शरमन जोशी और किशोर भी अहम किरदारों में दिखेंगे।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है, जो सलमान के साथ कई फिल्में बना चुके हैं। सिकंदर के तीन गाने जोहरा जबीं, बम बम भोले और सिकंदर नाचे रिलीज हो चुके हैं।