Singham Again में चुलबुल पांडेय का ‘स्वागत’, रिलीज से 10 दिन पहले मेकर्स ने की पुष्टि

Chulbul Pandey in Singham Again. Photo- Instagram
खास बातें 

* सिंघम अगेन और दबंग का क्रॉसओवर
* मजाकिया और शरारती कॉप है चुलबुल पांडेय
* दिवाली पर रिलीज होगी सिंघम अगेन

मुंबई। रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पांचवी फिल्म सिंघम अगेन में सलमान खान के चुलबुल पांडेय के रूप में कैमियो की चर्चा काफी समय से चल रही थी। खबरों में दावा किया गया, मगर इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई। अब फिल्म की रिलीज से ठीक 10 दिन पहले पीआर एजेंसी की ओर से जारी सूचना में इस क्रॉसओवर की पुष्टि की गई है।

सिंघम अगेन दिवाली के एक दिन बाद पहली नवम्बर को सिनेमाघरों में उतर रही है। सिंघम फ्रेंचाइजी की यह बहुचर्चित फिल्म अपनी स्टार कास्ट की वजह से भी चर्चा में है। अजय देवगन बाजीराव सिंघम के रूप में लौट रहे हैं तो उनके साथ टाइगर श्रॉफ, दीपिका पादुकोण, सिम्बा रणवीर सिंह और सूर्यवंशी अक्षय कुमार भी फिल्म में हैं, जिन्हें ट्रेलर में भी जगह दी गई है।

यह भी पढ़ें: Jai Bajrangbali Song: दोस्ती और भरोसे को समर्पित Singham Again का पहला गाना हुआ रिलीज

सिंघम और दबंग का क्रॉसओवर

22 अक्टूबर को सिंघम अगेन की टीम की ओर से मीडिया के साथ जानकारी साझा कि गई कि सलमान खान फिल्म में इंस्पेक्टर चुलबुल पांडेय बनकर कैमियो करेंगे। चुलबुल पांडेय किरदार का सिंघम फ्रेंचाइजी से कोई लेना-देना नहीं है, यह सलमान खान की होम प्रोडक्शन फ्रेंचाइजी दबंग का मुख्य किरदार है।

इस लिहाज से सिंघम अगेन दो अलग-अलग प्रोडक्शंस का क्रॉसओवर कहा जाएगा, जो हॉलीवुड में तो होता रहता है, मगर हिंदी सिनेमा में पहली बार होगा और एक नई परम्परा की शुरुआत भी माना जाएगा। चुलबुल पांडेय बेहद दिलचस्प किरदार है और सम्भवत: सलमान के पर्दे पर निभाये गये सभी किरदारों में सबसे ज्यादा लोकप्रिय भी है।

यह भी पढ़ें: एक में फिल्म में ‘चाचा’ तो दूसरी में ‘भतीजी’ के साथ दिखेंगे Salman Khan, क्या आपको पता हैं मूवीज के नाम?

अलग मिजाज का पुलिस अफसर चुलबुल

सिंघम, जहां उसूलपसंद और स्पष्टवादी पुलिस अफसर है, वहीं चुलबुल अपने नाम के मुताबिक थोड़ा शरारती और मजाकिया किस्म का अफसर है। कानून की हिफाजत पूरी ईमानदारी और दिलेरी से करता है, मगर तरीका कभी-कभी कानून के दायरे से बाहर भी हो जाता है।

ऐसे में सिंघम अगेन फ्रेंचाइजी में चुलबुल की धमक देखना दर्शकों के लिए दिलचस्प अनुभव हो सकता है, जो फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ाने में मददगार साबित होगा। जानकारी के मुताबिक, सलमान ने अपने कैमियो की शूटिंग पूरी कर ली है।

कहां फिट होगा चुलबुल का किरदार?

सिंघम अगेन, की कहानी रामायण से प्रेरित है, जिनमें किरदारों की प्रेरणा राम, लक्ष्मण, सीता, रावण, हनुमान और जटायु से ली गई है। रोहित शेट्टी इस खांचे में चुलबुल को कहां फिट करते हैं, इसका भी इंतजार रहेगा। फिल्म में सलमान की एंट्री की पुष्टि होने से उनके फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं।

सलमान के कैमियोज की बात करें तो पिछले साल रिलीज हुई पठान में उन्होंने टाइगर के रूप में स्पेशल एपीयरेंस दी थी, जो पठान को बचाने पहुंचता है। ये दोनों ही फिल्में और किरदार यशराज फिल्म्स के हैं। इसी साल दिसम्बर में रिलीज हो रही वरुण धवन की बेबी जॉन में भी सलमान खान कैमियो कर रहे हैं।