खास बातें
* नितेश तिवारी की रामायण के राम रणबीर
* सीता के किरदार में दिखेंगी साई पल्लवी
* कन्नड़ स्टार यश निभाएंगे रावण का रोल
मुंबई। आखिरकार, नितेश तिवारी निर्देशित रामायण की आधिकारिक घोषणा हो गई। काफी वक्त से यह फिल्म खबरों में तैर रही थी। भगवान राम के लुक में रणबीर कपूर और सीता के किरदार में साई पल्लवी की तस्वीरें सोशल मीडिया में घूम रही थीं, मगर फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था।
पिछले दिनों कन्नड़ सुपरस्टार यश ने जरूर फिल्म को लेकर ठोस जानकारी दी थी, जिसके बाद इस रामायण के बनने की पुष्टि हुई थी। अब फिल्म के निर्माता और प्राइम फोकस स्टूडियोज के हेड नमित मल्होत्रा ने सोशल मीडिया के जरिए रिलीज डेट का एलान कर दिया है, जिसके बाद इस फिल्म को लेकर किसी तरह के शक-ओ-शुब्हा की गुंजाइश खत्म हो गई है। फिल्म दो भागों में रिलीज की जाएगी।
10 साल पहले देखा था सपना
नमित ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के टाइटल के साथ रिलीज डेट के बारे में बताते हुए लिखा- एक दशक से भी पहले मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने की पवित्र मुहिम शुरू की थी, जिसने 5000 सालों से करोड़ों दिलों पर राज किया है। और आज, मैं इसे साकार होते हुए देखकर रोमांचिक हूं।
हमारी टीमें अनथक काम कर रही हैं, जिनका एक ही मकसद है- हमारे इतिहास, सच और संस्कृति- हमारी रामायण- को सबसे प्रामाणिक, पवित्र और हैरतअंगेज दृश्यों के जरिए दुनियाभर के दर्शकों के सामने प्रस्तुत करना। पूरे गर्व और उत्साह के साथ इस महाकाव्य को जीवित करने के सपने में हमारे साथ जुड़िए। पहला भार 2026 की दिवाली पर रिलीज होगा। दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर आएगा।
यह भी पढ़ें: सच में बन रही है Ranbir Kapoor की रामायण, Toxic स्टार Yash ने प्रोजेक्ट और अपने किरदार पर लगाई मुहर
नमित की ये घोषणा हिंदी सिनेमा के लिए बेहद अहम है, क्योंकि इस रामायण का इंतजार दर्शक ही नहीं, पूरी इंडस्ट्री कर रही है। इसकी स्टार कास्ट और मेकिंग को लेकर इतनी बातें हो चुकी हैं कि लोगों की उत्सुकता चरम पर है।
दिवाली से पहले जब यश ने एक इंटरव्यू में इसकी पुष्टि की थी तो समझा जा रहा था कि गुजरी दिवाली के मौके पर फिल्म की विधिवत घोषणा हो सकती है।
कौन हैं नमित मल्होत्रा?
नमित मल्होत्रा वीएफएक्स कम्पनी प्राइम फोकस स्टूडियोज का मालिक हैं। कम्पनी ने कई बड़े हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स पर काम किया है, जिनमें ड्यून, इंन्सेप्शन और द गारफील्ड जैसी फिल्में शामिल हैं। एंग्री बर्ड्स 3 पर भी कम्पनी काम कर रही है। रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र पर भी प्राइम फोकस की टीम ने काम किया था, जिसके लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता।
रामायण की स्टार कास्ट
फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो रणबीर, साई और यश के अलावा सनी देओल हनुमान जी का किरदार निभाएंगे। लारा दत्ता कैकेयी के रोल में हैं। अरुण गोविल के बारे में खबर है कि वो राजा दशरथ बन रहे हैं। शीबा रावण की बहन शूर्पनखा के किरदार में होंगी। हालांकि, इन कालाकारों के नाम की अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।