RGV Manoj Bajpayee Film: मनोज बाजपेयी संग पहली हॉरर कॉमेडी बना रहे राम गोपाल वर्मा, मजेदार है कहानी

RGV announces movie with Manoj Bajpayee. Photo- X

मुंबई। RGV Manoj Bajpayee Film: राम गोपाल वर्मा को एक जीनियस फिल्मकार माना जाता है। उन्होंने अपने करियर में कुछ ऐसी फिल्में दी हैं, जिन्हें अब कल्ट क्लासिक कहा जाता है। इनमें सत्या, कम्पनी, रंगीला और भूत जैसी फिल्में शामिल हैं।

रामू की कुछ फिल्में मनोज बाजपेयी के फिल्मी सफर का अहम पड़ाव रही हैं। मसलन- सत्या, कौन और शूल। सालों बाद राम गोपाल वर्मा एक बार फिर मनोज के साथ जुड़ रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि रामू ने फिल्म का एलान एक्स पर किया है। साथ ही फिल्म के कॉन्सेप्ट और स्टोरी आइडिया का भी एलान कर दिया।

पुलिस स्टेशन में भूतों का राज

बुधवार को राम गोपाल वर्मा की एक्स पर की गई पोस्ट ने कई फैंस को उत्साहित कर दिया है। इस पोस्ट में रामू ने लिखा- सत्या, कौन और शूल के बाद मैं यह घोषणा करते हुए रोमांचित महसूस कर रहा हूं कि मनोज बाजपेयी एक हॉरर कॉमेडी के लिए साथ आ रहे हैं।

यह ऐसा जॉनर है, जो हम दोनों ने ही नहीं किया है। मैंने हॉरर, गैंगस्टर, रोमांटिक, पॉलिटिकल ड्रामा, एडवेंचर, थ्रिलर्स आदि किये हैं, मगर हॉरर कॉमेडी नहीं की। इसके बाद रामू फिल्म की जानकारी साझा करते हुए लिखते हैं।

यह भी पढ़ें: Ram Gopal Varma’s New Film: राम गोपाल वर्मा ने किया क्राइम ड्रामा फिल्म ‘सिंडिकेट’ का एलान, उठाया प्लॉट से पर्दा


टाइटल है- पुलिस स्टेशन में भूत।

टैगलाइन है- यू कैंट किल द डेड (मुर्दे को नहीं मार सकते)

कॉन्सेप्ट- जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन की ओर भागते हैं, लेकिन जब पुलिस को डर लगेगा तो वो कहां जाएंगे?

स्टोरी आइडिया- एक घातक एनकाउंटर में मौत के बाद पुलिस स्टेशन हॉन्टेड स्टेशन बन जाता है। सारे पुलिस वाले गैंगस्टर्स के भूतों से बचने के लिए भागते-फिरते हैं। अत्याधुनिक वीएफएक्स, बेहद डरावने स्पेशल इफेक्ट्स पुलिस स्टेशन में भूत एक मजेदार फिल्म होगी, जो आपको डराएगी।

मनोज बाजपेयी ने लगाई मुहर

मनोज बाजपेयी ने राम गोपाल वर्मा (RGV Manoj Bajpayee Film) की इस पोस्ट को रीपोस्ट करके इस घोषणा पर मुहर लगा दी है।

रामू की इस पोस्ट पर कई फैंस ने रिएक्ट किया है। हालांकि, कुछ यूजर्स ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि उन्होंने स्टोरी के बारे में सोशल मीडिया में बता दिया है।

बहरहाल, राम गोपाल वर्मा ऐसे ही अजीबोगरीब आइडियाज के लिए भी जाने जाते हैं। इससे पहले वो एक गैंगस्टर फिल्म सिंडिकेट की भी घोषणा एक्स पर कर चुके हैं। रामू का दावा है कि सिंडिकेट भारतीय सिनेमा को अगले स्तर पर ले जाने वाली फिल्म बनेगी।