मुंबई। PM Modi Praises Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। वहीं, लोगों के दिल भी जीत रही है। सम्भाजी महाराज की भूमिका में विक्की कौशल पर लोगों का प्यार बरस रहा है तो अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छावा की तारीफ की है। पीएम ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में छावा का जिक्र किया।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी अन्य गणमान्य मेहमानों के साथ मौजूद रहे।
इस दौरान पीएम ने मराठी साहित्य और सिनेमा को जोड़ते हुए कहा कि महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी सिनेमा के साथ हिंदी फिल्मों को यह ऊंचाई दी है और इन दिनों तो छावा की धूम मची हुई है। सम्भाजी महाराज के शौर्य से, इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने ही कराया है।
यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Day 7: पहले हफ्ते में 200 करोड़ के पार छावा, विक्की कौशल की सबसे बड़ी कामयाबी
इन फिल्मों को मिली पीएम मोदी की तारीफ
वैसे, यह पहला मौका नहीं है, जब पीएम मोदी ने किसी फिल्म का जिक्र अपनी स्पीच में किया हो। पिछले कुछ सालों से कभी चुनावी रैलियों में तो कभी किसी कार्यक्रम में मोदी मुद्दा-प्रधान फिल्मों को अपने भाषणों में पिरोते रहे हैं।
द साबरमती रिपोर्ट
गोधरा कांड पर आधारित फिल्म पिछले साल दिसम्बर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को बीजेपी शासित कई प्रदेशों में टैक्स फ्री किया गया था। वहीं, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों के साथ संसद भवन में फिल्म का विशेष शो देखा था और सोशल मीडिया में सच्चाई दिखाने के लिए मेकर्स का धन्यवाद अदा किया था। फिल्म में विक्रांस मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।
आर्टिकल 370
यामी गौतम स्टारर फिल्म जम्मू-कश्मीर राज्य में आर्टिकल 370 हटाये जाने के पहले की घटनाओं को दिखाती है। इस फिल्म का जिक्र मोदी ने मार्च 2024 में तेलंगाना के संगारेड्डी में हुई एक रैली में किया था। मोदी ने कहा था- हमने जम्मू-कश्मीर राज्य में आर्टिकल 370 हटाने का वादा किया था। बीजेपी ने अपना वादा इस तरह पूरा किया कि इस मुद्दे पर एक फिल्म आर्टिकल 370 बनाई गई है। फिल्म लोकप्रिय हो रही है। यह पहली बार है कि लोग ऐसे मुद्दों में दिलचस्पी ले रहे हैं।
द केरल स्टोरी
द केरल स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर सफल रहने के साथ विवादों में भी खूब रही थी। इस फिल्म को कई लोगों ने प्रोपेगंडा फिल्म बताया था। मई 2023 में बेल्लारी में हुई एक रैली में पीएम मोदी ने कहा था- द केरल स्टोरी फिल्म समाज में आतंकवाद के दुष्परिणामों को दिखा रही है। खासकर, केरल जैसे राज्य में, जो मेहनकश, काबिल और पढ़े-लिखे लोगों की खूबसूरत भूमि है। कांग्रेस पार्टी फिल्म को बैन करवाना चाहती है और आंतकवादी तत्वों को सपोर्ट कर रही है। ये सिर्फ बैन लगाना और विकास की नजरअंदाज करना ही जानते हैं।
द कश्मीर फाइल्स
कश्मीर में नब्बे के दौर में हुए पलायन की घटनाओं को दिखाने वाली द कश्मीर फाइल्स पर भी खूब बवाल मचा था। इस फिल्म को कई लोगों ने नफरत फैलाने वाली और विभाजनकारी कहा था। हालांकि, पीएम मोदी ने इसकी भी खूब तारीफ की थी। द कश्मीर फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में शामिल है।