No More Sikandar: कब सुनोगे सलमान! सिकंदर के सितम से उबरे नहीं फैंस, X पर ट्रेंड किया Salman Change Your Team

Fans request Salman Khan. Photo- Instagram

मुंबई। No More Sikandar: सिकंदर की रिलीज को पांच दिन हो गये हैं, मगर इस फिल्म के सितम से सलमान खान के फैंस अभी तक उबर नहीं सके हैं। सोशल मीडिया साइट एक्स पर सलमान खान की फिल्मों की च्वाइस को कठघरे में खड़ा किया जा रहा है।

फैंस सोशल मीडिया के जरिए सलमान से अपील कर रहे हैं कि वो अपनी टीम बदल दें, जो उन तक ढंग की फिल्में नहीं पहुंचने दे रही। इसको लेकर कई हैशटैग एक्स पर ट्रेंड करवाये जा रहे हैं।

एक्स पर ट्रेंड हो रहे इतने हैशटैग

फैंस हैरान हैं कि सलमान आखिर ऐसी फिल्में क्यों चुन रहे हैं, जिनका कोई सिर-पैर नहीं है। आखिर कौन है, जो उन्हें ऐसी फिल्में करने के लिए सलाह देता है। सलमान के चाहने वालों का फ्रस्ट्रेशन सिर चढ़कर बोल रहा है और इससे निकला है Salman Change Your Team हैशटैग।

यह भी पढ़ें: Sikandar Box Office Day 4: चौथे दिन सिंगल डिजिट में सिमटी सिकंदर की कमाई, वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के पार

यह हैशटैग पिछले 24 घंटों से एक्स पर ट्रेंड हो रहा है और इस पर अब तक (खबर लिखे जाने तक) सवा लाख से अधिक पोस्ट की जा चुकी हैं। साथ ही फैंस सलमान के नाम ओपन लेटर भी लिख रहे हैं कि इस तरह की फिल्में करना बंद करें।

शुक्रवार शाम से एक नया हैशटैग ट्रेंड हो रहा है- We Want Vintage Salman, इस हैशटैग के तहत फैंस उनकी पुरानी फिल्मों की क्लिप्स साझ करके पूछ रहे हैं कि आखिर यह सलमान कहां चला गया।

इसके साथ एक और हैशटैग ट्रेंड हो रहा है- We Don’t Want Gangaram, इस हैशटैग का संदर्भ वो खबर है, जिसमें कहा गया कि सलमान, संजय दत्त के साथ एक्शन फिल्म गंगाराम नाम की फिल्म करने जा रहे हैं।

कुछ फैंस ने तो सुनील शेट्टी और रितेश देशमुख को लेटर लिखकर सलमान को रोकने के लिए कहा है कि वो सिकंदर जैसी फिल्में अब ना करें।

इतना नहीं कुछ फैंस सलमान पर आरोप लगा रहे हैं कि वो इंसानियत के नाते अपनी फिल्मों में ऐसे कलाकारों को ले लेते हैं, जिनका फिल्म की गुणवत्ता में कोई योगदान नहीं होता। फैंस इसे बेरोजगार योजना का नाम दे रहे हैं।

सलमान की फिल्मों को पहले भी खराब रिव्यूज मिलते रहे हैं, मगर बॉक्स ऑफिस पर उन फिल्मों ने अच्छी कमाई की। फैंस भी सलमान को हमेशा से डिफेंड करते रहे हैं, मगर इस बार ऐसा लग रहा है कि उनके सब्र का बांध टूट गया है।

आखिर कब तक वो सलमान खान की खराब फिल्मों को दूसरे सितारों के फैंस क्लब से डिफेंड करते रहेंगे। अब देखते हैं कि फैंस की यह आवाज सलमान तक पहुंचती है या नहीं? इसके लिए उनकी अगली फिल्म की घोषणा तक इंतजार करना होगा।

बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही सिकंदर

एआर मुरुगदास निर्देशित सिकंदर 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है। बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म का हाल अच्छा नहीं है। रिलीज के पांच दिनों में फिल्म 90 करोड़ के आसपास ही नेट कलेक्शन कर सकी है। वहीं, वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 170 करोड़ ही हुआ है।

सिकंदर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ जुटाने के लिए घिसट रही है। सलमान जैसे सुपरस्टार और कद वाले सितारे की फिल्म का यह हाल उनके फैंस को निरंतर परेशान कर रहा है।