मुंबई। New Movie Release Dates: फिल्म के लिए सेफ रिलीज डेट चुनना फिल्ममेकर्स के लिए बड़ी चुनौती होती है। त्योहारों और खास दिनों की छुट्टी वाली तारीखें बड़ी या इवेंट फिल्में पहले ही अपने नाम कर लेती हैं। ऐसे में कम बजट या मंझले बजट की फिल्मों को तारीख चुनने में मशक्कत करनी पड़ती है।
इसी कशमकश में कई फिल्मों की रिलीज टलती रही है। बहरहाल, अब नया साल आते ही फिल्मों की रिलीज डेट्स का भी ताबड़तोड़ एलान होने लगा है। आइए, आपको बताते हैं कि किन फिल्मों की रिलीज फिक्स हो गई है।
मैच फिक्सिंग
विनीत कुमार सिंह अभिनीत फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म है, जो पिछले साल नवम्बर में रिलीज होने वाली थी, मगर फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में एक याचिका डाली गई थी, जिसमें इसकी रिलीज रोकने की मांग की गई थी। इस केस के निपटने के बाद ही मैच फिक्सिंग की रिलीज डेट आउट की गई है।
यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड
बैडएस रविकुमार
हिमेश रेशमिया की रुकी हुई फिल्म अब रिलीज होने वाली है। इस फिल्म की काफी समय से चर्चा थी, मगर रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं थी। अब फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में आ रही है। 5 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। यह अस्सी के स्टाइल में बनी एक्शन फिल्म है, जिसमें जमकर डायलॉगबाजी और स्टाइलबाजी होगी। कीथ गोम्स ने फिल्म का निर्देशन किया है।
HIMESH RESHAMMIYA VS PRABHU DHEVA: 'BADASS RAVI KUMAR' MOTION POSTER IS HERE… TRAILER ON 5 JAN… 7 FEB 2025 RELEASE… #TheXpose universe continues with #BadassRaviKumar… Stars #HimeshReshammiya in the title role with #PrabhuDheva as the antagonist #CarlosPedroPanther.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 3, 2025
A… pic.twitter.com/JoE8gqtj8W
मेरे हस्बैंड का पति
पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म मेरे हस्बैंड का पति 21 फरवरी को थिएटर्स में आ रही है। मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं। सिंघम अगेन में विलेन का किरदार निभाने के बाद अर्जुन एक बार फिर रोमांटिक ड्रामा में लौट रहे हैं।
इन गलियों में
अविनाश दास निर्देशित फिल्म इन गलियों में 28 फरवरी को रिलीज होगी। यदुनाथ फिल्म्स ने इसका निर्माण किया है। फिल्म में विवान शाह, अवंतिका दसानी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह एक सोशल फिल्म है। इसमें दिखाया गया है कि कैसे सोशल मीडिया लोगों की निजी जिंदगी को प्रभावित कर रही है। फिल्म का संगीत अमाल मलिक ने दिया है।
फुले
समाज सेविका सावित्री बाई फुले की बायोपिक फिल्म फुले 11 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में पत्रलेखा और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन अनंत महादेवन ने किया है।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना