Movies In Cinemas In May: मई में सुधरेंगे बॉक्स ऑफिस के हालात? Raid 2 समेत इन तीन फिल्मों पर है दारोमदार

Bollywood and Hollywood movies in May. Photo- Instagram

मुंबई। Movies In Cinemas In May: फिल्म कारोबार के लिए अप्रैल का महीना बहुत अच्छा नहीं गुजरा। इस महीने रिलीज हुईं बड़ी-बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर वैसा असर पैदा नहीं कर सकीं, जैसी उम्मीद थी।

30 मार्च को रिलीज हुई सलमान खान की सिकंदर ने तो निराशाओं के नये रिकॉर्ड कायम कर दिये। फिल्म बमुश्किल 103 करोड़ जमा कर सकी। पहले हफ्ते में जितना बटोर सकी, बटोर लिया। उसके बाद तो गधे के सिर से सींग की तरह गायब हो गई।

सिकंदर के धराशायी होने बाद सनी देओल की जाट और अक्षय कुमार की केसरी 2 से उम्मीद की जा रही थी कि दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा कारोबार कर सकती हैं, मगर दोनों ही फिल्में 100 करोड़ के पड़ाव तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष कर रही हैं।

इन फिल्मों का यह हाल तब है, जबकि इनकी रिलीज में काफी फासला रखा गया है। प्रमोशन भी जमकर किया गया। अप्रैल की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि फरवरी में रिलीज होने वाली छावा ने इस महीने 600 करोड़ का पड़ाव पार कर लिया।

अब इंडस्ट्री की नजरें मई पर टिकी हैं, क्या पता सूरत-ए-हाल बदले और कोई एकाध फिल्म ऐसी चल जाए कि बॉक्स ऑफिस की सूखी जमीन कुछ तर हो सके। ऐसी उम्मीदों और अपेक्षाओं के बीच जानते हैं कि मई में कौन-सी फिल्में रिलीज होने वाली हैं।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Releases In May: मसालेदार होगी मई! इन फिल्मों और सीरीज से समर सीजन में बढ़ेगा ओटीटी का तापमान

1 मई को रिलीज होने वाली फिल्में

रेड 2

यह मई की सबसे बड़ी और अहम रिलीज है। रेड की सीक्वल में अजय देवगन और रितेश देशमुख लीड रोल्स में हैं। राजकुमार गुप्ता निर्देशक हैं। यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर सकती है।

भूतनी

इस हॉरर कॉमेडी में संजय दत्त, मौनी रॉय, सनी सिंह और पलक तिवारी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। संजय फिल्म के निर्माता भी हैं। इस फिल्म को लेकर कोई बज नहीं है। भूल भुलैया 3 और स्त्री 2 जैसी फिल्मों की सफलता इस फिल्म की प्रेरणा लगती है।

थंडरबोल्ट्स

मारवल की इस फिल्म को लेकर दर्शकों में दिलचस्पी हो सकती है। अगर फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिल गई तो यह बॉलीवुड फिल्मों के लिए चुनौती बन सकती है।

9 मई को रिलीज होने वाली फिल्में

भूल चूक माफ

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर यह साइ फाइ कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म का कॉन्सेप्ट दिलचस्प है। राजकुमार की जिंदगी एक खास में अटक जाती है और आगे नहीं बढ़ती। टाइम ट्रैवल के इस कॉन्सेप्सट को मेकर्स ने हिंदी हार्टलैंड की एक स्मॉल टाउन फैमिली में सेट किया है।

अबीर गुलाल

पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तानी के खिलाफ देश में माहौल के मद्देनजर फवाद खान और वाणी कपूर अभिनीत यह रोमांटिक फिल्म सम्भवत: इस तारीख को भारत में रिलीज नहीं हो सकेगी।

16 मई को रिलीज हो रहीं फिल्में

सुस्वागतम खुशामदीद

पुलकित सम्राट और कटरीना कैफ की बहन इजाबेल स्टारर फिल्म काफी वक्त बाद रिलीज हो रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म को लेकर बज नहीं है।

केसरी वीर

सोमनाथ मंदिर पर हमले की कहानी की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में सूरज पंचोली, सुनील शेट्टी और विवेक ओबेरॉय मुख्य भूमिकाओं में हैं।

17 मई को रिलीज हो रहीं फिल्में

मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग

मई की दूसरी सबसे अहम रिलीज है। टॉम क्रूज की मिशन इम्पोसिबल फ्रेंचाइजी की यह सातवीं और रेकनिंग सीरीज की आखिरी फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की भारत में भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दिलचस्प बात यह है कि देश में यह फिल्म शनिवार को रिलीज हो रही है। मिशन इम्पोसिबल द फाइनल रेकनिंग से अच्छे कारोबार की उम्मीद है।

23 मई को रिलीज होने वाली फिल्में

कंपकपी

इस हॉरर थ्रिलर फिल्म में तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े और सिद्धि इदानी प्रमुख किरदारों में हैं।

30 मई को रिलीज होने वाली फिल्में

कराटे किड लीजेंड्स

यह मई की तीसरी सबसे अहम रिलीज है। हॉलीवुड की कराटे किड फ्रेंचाइजी की इस फिल्म में जैकी चैन और राल्फ मैकियो साथ नजर आएंगे। राल्फ मैकियो के साथ ही कराटे किड फ्रेंचाइजी की शुरुआत अस्सी के दशक में हुई थी।

निकिता रॉय

यह साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, अर्जुन रामपाल और परेश रावल प्रमुख किरदारों में हैं। फिल्म का निर्देशन कुश एस सिन्हा ने किया है।