मुंबई। March Movies In Cinemas: साल का पहला महीना जनवरी बॉक्स ऑफिस पर ठंडा रहा, मगर फरवरी में छावा ने तापमान बढ़ा दिया और जनवरी में जो कसर रह गई थी, वो फरवरी में पूरी हो गई। 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म ने ऐसी रफ्तार भरी कि अभी तक दौड़ रही है।
हालांकि, इसके अलावा कोई फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना करिश्मा नहीं दिखा सकी। अब मार्च के महीने में कई छोटी बड़ी फिल्में आ रही हैं। इनमें जॉन अब्राहम की द डिप्लोमैट और सलमान खान की सिकंदर भी शामिल हैं।
कुछ साउथ और हॉलीवुड की फिल्में भी सिनेमाघरों में दस्तक देंगी। इनके साथ पुरानी फिल्में री-रिलीज की जा रही हैं। इनमें सबसे ज्यादा उम्मीद सिकंदर से ही है, जो ईद के मौके पर आ रही है। आइए, आपको बताते मार्च में रिलीज हो रही फिल्मों की पूरी लिस्ट।
7 मार्च
मार्च के पहले शुक्रवार को कोई नई चर्चित फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो रही है। अलबत्ता पुरानी फिल्में दोबारा उतारी जा रही हैं। इनमें रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा की लुटेरा, राजकुमार राव-कृति खरबंदा की शादी में जरूर आना और अभय देओल की रोड, मूवी शामिल हैं। इनके अलावा हिंदी में ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद छावा तेलुगु भाषा में सात मार्च को रिलीज होने वाली है।
- लुटेरा
- शादी में जरूर आना
- रोड, मूवी
- हाइवे
- छावा (तेलुगु)
यह भी पढ़ें: March OTT Movies And Web Series: होली के महीने में इब्राहिम अली खान का डेब्यू, अभिषेक बच्चन की वापसी
Strength, courage, and an epic battle for honor — Chhaava arrives in Telugu to captivate hearts! 💥🔥
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) March 3, 2025
Releasing at PVR INOX on March 7!
.
.
.#Chhaava #RashmikaMandanna #VickyKaushal #AkshayeKhanna #DineshVijan
[Chhaava, Rashmika Mandanna, Vicky Kaushal, Akshaye Khanna, Dinesh… pic.twitter.com/Jv3Czq7KoH
इन फिल्मों के अलावा हॉलीवुड से दो फिल्में 7 मार्च को आ रही हैं- मिकी 17 और मंकी। मिकी 17 साइंस फिक्शन ब्लैक कॉमेडी है, जिसमें रॉबर्ट पैटिन्सन लीड रोल में हैं।
द मंकी हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें थियो जेम्स लीड रोल में हैं।
- मिकी 17
- मंकी
14 मार्च
द डिप्लोमैट
14 मार्च को फ्रेश फिल्में रिलीज होंगी। मार्च की पहली बड़ी रिलीज द डिप्लोमैट मानी जाएगी, जिसमें जॉन अब्राहम लीड रोल में हैं। शिवम नायर निर्देशित इस थ्रिलर फिल्म की कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। जॉन पाकिस्तान में तैनात डिप्टी हाई कमिश्नर के किरदार में हैं, जो एक भारतीय मुस्लिम लड़की को वापस लेकर आते हैं। मुस्लिम लड़की के रोल में सादिया खतीब हैं।
इन गलियों में
सोशल कॉमेडी फिल्म इन गलियों में का निर्देशन अविनाश दास ने किया है। फिल्म में विवान शाह और अवंतिका दसानी के साथ जावेद जाफरी प्रमुख किरदारों में हैं। यह फिल्म समाज में मजहब के नाम पर चल रही खींचतान में भारतीय संस्कृति के ताने-बाने को दिखाती है।
केसरी वीर
केसरी वीर में सूरज पंचोली लीड रोल में हैं। विवेक ओबेरॉय विलेन बने हैं, वहीं सुनील शेट्टी एक खास रोल में दिखेंगे। इसकी कहानी सोमनाथ मंदिर से जुड़ी है और एक योद्धा वीर हमीरजी गोहिल के बारे में है, जो आक्रमणकारियों से मंदिर की रक्षा करता है।
नमस्ते लंदन
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की 2007 की फिल्म सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज की जा रही है।
21 मार्च
पिंटू की पप्पी
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म में सुशांत और जानया जोशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। इन न्यूकमर्स के साथ विजय राज, मुरली शर्मा, गणेश आचार्य, पूजा बैनर्जी भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
तुमको मेरी कसम
इस थ्रिलर फिल्म का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जो ज्यादातर हॉरर फिल्में बनाते रहे हैं। फिल्म में अनुपम खेर, एशा देओल, अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और सुशांत सिंह अहम किरदारों में दिखेंगे।
स्नोव्हाइट
यह म्यूजिकल फैंटेसी हॉलीवुड फिल्म है। गल गदोत और रेचल जैगलर मुख्य भूमिकाओं में हैं। मार्क वेब ने इसे डायरेक्ट किया है। स्नो व्हाइट वॉल्ट डिज्नी की अपनी ही फिल्म का नया वर्जन है।
26 मार्च
द पैराडाइज
इस तेलुग फिल्म में नानी लीड रोल में हैं, जबकि श्रीकांत ओडेला ने इसका निर्देशिन किया है। इस फिल्म में नानी के किरदार की झलक आज (सोमवार) को ही रिलीज की गई है। यह फिल्म हिंदी में भी साथ-साथ रिलीज की जाएगी।
27 मार्च
एल 2 ई- एमपुरान
यह मलयालम की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज सुकुमारन और टोविनो थॉमस लीड रोल्स में हैं। पृथ्वीराज ने इसका निर्देशन भी किया है। बतौर निर्देशक उनकी यह तीसरी फिल्म है।
28 मार्च
सिकंदर
मार्च के आखिरी शुक्रवार को रिलीज होगी सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिकंदर। हालांकि, मेकर्स ने अभी तारीख की घोषणा नहीं की है, पर यह तय है कि सिकंदर ईद पर आ रही है। एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना फीमेल लीड हैं।